अर्चना दीक्षित को मिला “मिलियन डॉलर स्माईल” का तमगा
गोण्डा ! बुधवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा के तत्वाधान में आयोजित एम0 ए0 का विदाई समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें जूनियर छात्राओं ने सीनियर छात्राओं के लिये विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति की।
छात्राओं ने कालेज में बिताये हुये पलों और अनुभवों का साझा किया। इस अवसर पर कालेज प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि इतने वर्षों में छात्राओं से लगाव होना उचित है। इतने वर्षों में शिक्षिकाओं ने अपने छात्राओं के लिये पूरा योगदान दिया और छात्राओं ने भी योगदान दिया।
विदाई समारोह के दौरान कई प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया गया जिसमें रैम्प वाॅक में मिस यूनिवर्स सिल्की, मिस वल्र्ड पाकीजा, मिस इन्डिया दिक्षा विजयी रही। पासिंग द पार्सल गेम में साक्षी मिश्रा विजयी रही। इन छात्राओं को टाइटल भी दिया गया- मिस परफेक्ट मधु शुक्ला शिक्षाशास्त्र विभाग, मिलयन डाॅलर इस्माइल अर्चना दिक्षित, बेस्ट सहयोगी सपना सिंह, लीडर शिप एवार्ड शिवानी गुप्ता, बेस्ट गायन वाइस सोनाली तिवारी, डासिंग क्वीन शिवांगी तिवारी, साइलेन्स क्वीन आंचल गुप्ता, मोस्ट कियरिंग प्रेमलता चैधरी, सेल्फी क्वीन शैलजा गुप्ता, जोली गुड फेलो सुमन पटवा। तत्पश्चात योगा टीचर समता धनकानी ने प्रशिक्षित छात्राओं केामल पाण्डेय, कुसुम एवं अर्चना को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव द्वारा प्रदान कराया।
इस अवसर पर कालेज व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत, डा0 हरप्रीत कौर, श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 नीलम छाबड़ा, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 मनीषा पाल, डा0 नीतू सिंह, डा0 नीतू सक्सेना, डा0 अमिता श्रीवास्तव, डा0 आशू त्रिपाठी, डा0 रश्मि द्विवेदी, सुनीता मिश्रा, अनु उपाध्याय, डा0 स्मृति शिशिर, डा0 डी0 कुमार, डा0 विनोद कुमार यादव, शैफाली पाण्डेय, किरन पाण्डेय, वर्तिका श्रीवास्तव, प्रीती श्रीवास्तव, संध्या श्रीवास्तव, सुमन सिंह, वन्दना मिश्रा, प्रतिभा गुप्ता, डा0 साधना गुप्ता एवं कालेज स्टाफ अरविन्द कुमार पाठक, मनोज कुमार सोनी, मंगली राम, विजय श्रीवास्तव एवं कर्मचारी दिनेश मिश्रा, दिनेश श्रीवास्तव, संतोष, कृष्ण कुमार, पूनम एवं समस्त ज्ञानस्थली परिवार उपस्थित रहा।
You must be logged in to post a comment.