फरीदकोट (पंजाब)। अभी कुछ ही दिनो ंपूर्व गोरखपुर की एक कलयूगी मां की काली करतूत सामने आयी थी जिसमे उसने अपने डेढ वर्ष के मासूम बेटे को मात्र इसलिए पानी की टंकी में डाल कर मौत के घाट उतार दिया था क्योकि वह उसके शैतानियो से परेशान थी, और आज कुछ इसी तरह की एक घटना सामने आयी जिसने एक बार फिर मां की ममता तो कलकिंत कर दिया है। ताजी घटना में मां ने अपने एक माह की बेटी को शौचालय मे डाल कर इसलिए मार डाला क्योकि वह बेटे की इच्छा रखती थी।
घटना फरीदकोट के कलेर गांव के एक ईट भटठे की है। मिल रही जानकारी के मुताबिक इस भटठे पर पिछले लगभग सात माह से काम करने वाले एक परिवार ने शुक्रवार की संुबह अपने एक माह की बेटी के गायब हो जाने पर शोर मचाना आरम्भ कर दिया। भटठे के मजदुरों सहित गावं वालो ने भी बेटी की तलाश शुरू की। इस बीच कुछ लोगों को मजदूर की पत्नी का हावभाव शकिंत लगा तो उन्होनें उससे भी पूछताछ की, पहले तो उसने जानकारी से इन्कार किया लेकिन जब उससे कडाई से पूछताछ की गयी तो उसने इस बात को स्वीकार किया कि उसने ही बेटी की हत्या की है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का रहने वाले इस मजदूर परिवार के पहले से ही दो बेटिया और एक बेटा था। पिछले माह एक बेटी ने और जन्म लिया था जबकि पत्नी बेटे की इच्छा रखती थी। इसी से नाराज पत्नी ने शुक्रवार की सुबह जिन्दा ही शौचालय के टैकं में फेेंक दिया। अन्य गावं वाले ओर मजदूर जब तक बेटी को टैंक से निकालते उसकी मौत हो चुकी थी। मामले में फरीदाबाद पुलिस उपाधीक्षक सतविन्दर सिंह ने बताया आरोपी महिला के विरूद्व हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफतार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी हैं।