अयोध्या। पिछले पांच दिनो में एक ही गांव के चार लोगो की मौत से गांव सहित आस पास के क्षेत्र मे हडकंम मच गया है, कोरोना की आशंका से लोग सहमें हुए है।
मिल रही जानकारी के अनुसार थाना इनायतपगर के गांव भाउपुर में पिछले दिनों भागवत पाठ का आयोजन किया गया था उसी के बाद से गांव में मौत का सिलसिला शुरू हुआ। लोगों का कहना है कि भागवत कथा में लखनउ से एक महिला आयी थी जो संभवता कोराना सक्रमित थी जिसके सम्पर्क मे ंआने से लोगों में कोराना फैला और लोग मरने लगे।
फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने गांव मे ंपहुच कर मामले की जाचं आरम्भ कर दी है।