सीएम ने समझा वनटांगिया परिवारों का दर्द, सरकार की योजनाओं से वनटांगिया परिवारों का हो रहा आच्छादन
गोण्डा ! प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ की प्रेरणा और विशेष निगरानी में जिले के परिवारों के 766 मतदाताओं को आजादी के 74 साल बाद पहली बार लोकतंत्र के पर्व में मताधिकार का प्रयोग कर गांव की सरकार बनाने का मौका मिलने जा रहा है।
हम बात कर रहे हैं वन टांगिया राजस्व ग्रामों की। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यधारा से विरक्त वनटांगिया आदिवासियों के दर्द को समझा और अपनी सर्वोच्च निगरानी में वनटांगिया परिवारों को अन्य राजस्व ग्रामों के निवासियों की तरह ही आवास, विभिन्न पेंशन योजनाओं, सड़क, बिजली, पानी, सौर ऊर्जा, आवसीय छात्रावास, शौचालय, राशन कार्ड, गोल्डेन कार्ड, उनके परिवारों के बच्चों का स्कूलों में दाखिला तथा वनटांगिया श्रमिकों का श्रम विभाग में शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर पंजीकरण कराकर उन्हें केन्द्र व प्रदेश सरकार की तमाम सरकारी योजनाओं से आच्छादित कराने का काम कराया है। यही नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ की विशेष निगरानी में वन टांगिया गांवों में युद्ध स्तर पर विकास कराण् जा रहे हैं और यहां के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं।
गौरतबल है कि वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री की प्रेरणा से जिले के पांच वन टांगिया ग्रामों क्रमशः तहसील मनकापुर के अशरफाबाद, बुटहनी व मनीपुर ग्रंट तथा तहसील तरबगंज के महेशपुर और रामगढ़ को राजस्व ग्राम का दर्जा दिया गया। इन ग्रामों को राजस्व ग्रामों का दर्जा देने के लिए स्वयं मुख्यमंत्र जनपद पहुंचे थे और उन्होंने वनटांगिया ग्राम अशरफाबाद मनकापुर में वनटंगिया परिवारों के साथ उनकी झोपड़ी में बैठकर भोजन किया था।
इन पांचों वनटांगिया ग्रामों के निवासियों का नाम पहली बार मतदाता सूची में सम्मिलित हुआ है और वन टांगिया गावों के इन पांचों ग्रामों के मतदाता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी भागीदारी देते हुए गांव की सरकार का चुनाव करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कंडेय शाही ने बताया कि आजादी के 74 वर्ष बाद भी यहां के लोगो को वोट डालने का मौका कभी नही मिला था। यह पहला अवसर होगा जब वन टांगिया ग्रामों के लोग वोट दे सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शाही ने बताया कि जिले के पांच वन टांगिया गांव में महेशपुर के 223 मतदाता, रामगढ़ के 157, अशरफाबाद के 44, मनीपुर ग्रंट के 61 तथा बुटहनी के 281 सहित 766 मतदाता प्रथम बार पंचायत चुनाव में अपना वोट डालेंगे।
उन्होंने बताया कि अशरफाबाद वन टांगियाग्राम को अमवा ग्राम पंचायत एवं मनीपुरग्रंट तथा बुटहनी गांव को महुली खोरी तथा महेशपुर व रामगढ़ के 380 निवासियों को हरदा ग्राम पंचायत में जोड़ा गया है जिसमें हरदा में 380 वन टांगिया तथा अशरफाबाद, मनीपुर ग्रंट और बुटहनी के 386 निवासियों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि राजस्व ग्रामों के रूप में दर्ज किए गए राजस्व ग्राम अशरफाबाद की 71, बुटहनी की 498, मनीपुरग्रण्ट की 80, रामगढ़ की 301 तथा महेशपुर की आबादी 363 सहित पांचों राजस्व ग्रामों की कुल आबादी 1313 है जिसमें से 766 लोगों का नाम पात्रता के अधार पर मतदाता सूची में शामिल किया गया है।
You must be logged in to post a comment.