जयपुर (राजस्थान)। देश जहां एक तरफ कोरोना की दूसरी लहर से बुरी तरह त्रस्त हो रहा है, लगभग सभी सरकारों की व्यवस्था पटरी से उतरी नजर आ रही है, तेजी से बढते कोरोना मरीजो के आकडें जहां डरा रहे है वही मौतों का आकडा रात की नीदें उडा रहा हैं। वही दूसरी तरफ आश्चर्य का विषय है कि सरकारी अस्पताल से कोरोना की वेक्सीन भी चोरी होने लगी है जो और भी हैरत मे ंडाल रही हैं।
जी हंा और यह चोकानें वाली खबर आ रही है राजस्थान के जयपुर स्थित कावंटिया अस्पताल से जहां कोरोना वैक्सीन की एक दो नही बल्कि पूरे 32 वायल चोरी हुयी है जो कि 320 खुराक बतायी जा रही है। मिल रही जानकारी के अनुसार ये चोरी वैक्सीन के कोल्ड स्टोरेज से वैक्सीन सेन्टर तक ले जाते समय हुयी है। हालाकिं मामले को गम्भीरता से लेते हुए स्वस्थ्य विभाग ने पुलिस में इस चोरी की शिकयत दर्ज करा दी है।
मिल रही जानकारी के अनुसार विगत 12 अपै्रल को कावंटिया अस्पताल में कोवैक्सीन का स्टाक आया था शाम को जब अस्प्ताल प्रशासन द्वारा स्टाक का मिलान किया गया तो उसमें से पूरे 32 वायल कम निकली, बताते चलें कि एक वायल में दस डोज होती है। वैक्सीन की वायल कम निकलने की जानकारी मिलते ही अस्पताल सहित पूरे स्वास्थ्य विभाग मे ंहंडकंप मच गया। बताया जा रहा है कि चोरी की जांच आस्पताल द्वारा पिछले दो दिनो से की जा रही थी परन्तु कही को कोई जानकारी न मिलने पर आज मामले से पुलिस को अवगत करा दिया गया है।
मामले पर सीएमओ नरोत्तम मिश्र का कहना था कि अपने स्तर से चोरों की जानकारी करने की कोशिश की गयी जानकारी न मिलने पर आज पुलिस को लिखित रूप् से सुचित कर दिया गया है।