लखनउ। संक्रमित हुए अधिकारियों के सम्पर्क मे ंआने पर होम आइसोलेट होने के दूसरे दिन मुख्यमत्रंी योगी आदित्यनाथ भी कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। योगी ने टवीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी देते हुए अपने सम्पर्क में आये लोगों से जांच कराने की अपील भी की है।
बतातेे चलें कि मंगलवार को मुख्यमंत्रीं के करीब रहने वाले कई अधिकारी कोरोना पाििजटिव पाये गये थें, अपने में शुरूआती लक्षण को देखते हुए मंुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वंय को होम आइसोलेट कर अपनी भी जांच करा ली थी, बुधवार केा उनकी रिपोर्ट भी पाजिटिव आ गयी। मुख्यमत्रंी ने अपने कोरोना सक्रमित होने की जानकारी टवीट कर देते हुए अपने सम्पर्क मे आये लोगों से जाच कराने की अपील भी की है। उधर कोरोना के मुख्यमत्रंी कार्यालय तक पहंच जाने को लेकर शासन में हडकंप की स्थिति बनी हुयी है। संक्रमण और प्रभावी होने न पाये तथा अन्य सभी कर्मचारी और अधिकारी बच सके इसके लिए और भी प्रभावी इंतजाम किये जा रहे है।