भारतीय स्टेट बैंक ने फामासिस्ट लिपिक के रिक्त 67 पदो ंकी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। आगामी 3 मई आवेदन की अतिंम तिथि वाले इन पदो ंके लिए आवेदकों को फार्मेसी में डिप्लोमा धारक होना अनिवार्य है उसे एसएससी उततीर्ण होना चाहिए। इन पदो के लिए बीफार्मा, एम फार्मा, डी फार्मा धारक भी आवेदन कर सकते है। बैंक द्वारा बताया गया है कि इन पदो के लिए आवेदक को स्टेट बैंक आफ इन्डिया की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन तथा आवेदन से सम्बंिधत सभी जानकारियों से भी अवगत हो सकते है।
आयु सीमा की जानकारी मे बताया गया है कि आवेदकों की आयू 30 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए। चयन लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा। लिखित परीक्षा का आयोजन आगामी 23 मई को कराये जाने की सूचना है।