उत्तर प्रदेश गोंडा राजनीति

जनता मेरी न्यायाधीश, मिला सेवा का अवसर तो नहीं होगी किसी के साथ नाइंसाफी : पंकज दीक्षित

गोंडा। बुधवार । जनपद से लेकर हाईकोर्ट तक वकालत करने वाले गोंडा जिले के ग्राम पड़री सविता निवासी फायर ब्राण्ड अधिवक्ता पंकज दीक्षित रूपईडीह पंचम से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के रूप मैदान मे है जिन्होने घर घर जाकर जनसंपर्क करते हुए माताओं, बहनों एवं बड़े बुजुर्गो से मिलकर कैंची पर मतदान करने की अपील की और अपना संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) वितरण किया

तत्पश्चात पत्रकारों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों से वार्ता के दौरान बताया कि वह साफ नीति एवं बेहतर नीति के साथ चुनाव लड़ रहे है, जनता यदि उन्हे सेवा करने का अवसर देगी तो किसी के साथ भेदभाव व नाइंसाफी नही होगी आगे चलकर श्री दीक्षित ने कहा कि जनता मेरी न्यायाधीश है और जिस तरह से जनता का समर्थन प्राप्त हो रहा है उससे यह बात स्पष्ट हो रही है कि जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है और उन्हे अपना प्रतिनिधि मान चुकी है अब महज औपचारिकता शेष बची हुई है,

उन्होने सभी मित्रों,शुभचिंतकों एवं कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया जो इस कड़ी धूप मे अपना पसीना बहा रहे है और वादा किया कि जो इस कड़ी धूप मे पसीना बहा रहे है वक्त आने पर उनके लिए रक्त बहाने को तैयार हूँ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: