गोण्डा ! राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार जिला मजिस्ट्रेट/जलिा निर्वाचन अधिकारी(पं0) मार्कण्डेय शाही द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नगर मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी को प्रभारी अधिकारी (वाहन व्यवस्था) बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल, 2021 को सुबह 6 बजे जनपद के समस्त वाहन स्वामी व्यवसायिक, अव्यवसायिक निजी बस/मिनी बस, स्कूल बस को नगर के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इन्टर कालेज के प्रांगण में हर हाल में लाकर खड़ा कराना सुनिश्चित करेगें।
प्रभारी अधिकारी वाहन/नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस बार अधिगृहीत किए गए वाहनों की ट्रैकिंग के लिए आरटीओ आॅफिस द्वारा साफ्टवेयर के माध्यम से मानीटरिंग कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि जो भी वाहन निर्धारित स्थल पर नहीं पहुुचेगा इसकी जानकारी सॉफ्टवेयर के माध्यम से पता चलती रहेगी तथा इसकी रिपोर्ट साफ्टवेयर के माध्यम से सम्बन्धित थाने पर भी सीधे प्रेषित होती रहेगी।
उन्होंने बताया कि जिन वाहन स्वामियों के द्वारा अपने वाहन को निर्धारित तिथि को उपलब्ध नहीं कराया जाएगा, उनके विरूद्ध 16 अप्रैल की सायंकाल लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा के अन्तर्गत सम्बन्धित थाने में एफ0आई0आर0 दर्ज हो जायेगी तथा वाहन का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी जिसके लिये वाहन स्वामी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
प्रभारी अधिकारी यातायात ने बताया कि 16 अप्रैल को सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट्स को वाहन उपलब्ध करा दिया जाएगा, इसके क्रम में सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट्स 16 अप्रैल को 10 बजे से थॉमसन कॉलेज ग्राउंड से अपना वाहन प्राप्त कर सकेगें। इसके अलावा पोलिंग पार्टियों को ले जाने हेतु 17 अप्रैल को वाहन निर्धारित ब्लाकों के लिए रवाना होगें जहां से 18 अप्रैल को पोलिंग पार्टियां इन्हीं वाहनों पर गन्तव्यों के लिए प्रस्थान करेंगी।