अपराध उत्तर प्रदेश राजनीति

चुनावी रंजिश में गोलीबारी, प्रधान प्रत्याशी पूर्व प्रधान को मारी गोली, हालत गम्भीर

Written by Vaarta Desk

आरोपी को पकडने के बाद छोडने का लगा पुलिस पर गम्भीर आरोप

गोरखपुर। जैसे जैसे पंचायत चुनावों की सरगर्मी बढती जा रही है वैसे वैसे चुनावी रजिंश भी अपनी गर्मी बढाती जा रही हैं। प्रचार को लेकर आपसी विवाद इतना बढ रहा है कि लोग एक दूसरे की हत्या तक करने से भी बाज नही आ रहे। बुधवार को भी कुछ इसी तरह का समाचार मिला जिसमें प्रधान पद पर एक बार फिर किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी केा देर शाम गोली मार दिया गया। घायल जहां अस्पताल मे ंजीवन मृत्यू से जूझ रहा है वहीं पुलिस पर इस बात के आरोप लग रहे हे कि उसने आरोपी केा पकडने के बाद छोड दिया।

घटना जिले के खजनी थाना क्षेत्र के महुआ डाबर गांव की है जहां प्रधान रहे राघवेन्द्र दूबे प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी अपना प्रचार करने निकले थे। प्रचार के दौरान ही उनका और उनके विपक्षी का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जानकारी पर पुलिस भी पहुची थी परन्तु मामले को समझा बुझा कर शांत करा दिया गया था।

ब्ताया जाता है कि राघवेन्द्र को रास्ते से हटाने की मंशा पाले विपक्षियो ने पुलिस की मौजूदगी में मामले को टाल दिया था लेकिन प्रचार के दौरान ही देर रात लगभग साढे दस बजे ज बह घर लौट रहे थे तभी विपक्षियों ने उन पर ताबडतोड फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में राघवेन्द्र को कई गोलिया लगी और वे जमीन पर गिर पडे। बताया जाता है इस दौरान पुलिस भी मौक पर मौजूद थी और उसने एक बार तो आरोपी को पकड भी लिया था परन्तु न जाने क्यो उसे गिरफतार कर थाने लाने के बजाय वही से उसे भगा दिया। फिलहाल बुरी तरह घायल राघवेन्द्र केा जिला अस्पताल लाया गया जहां से उनकी हालत गम्भीर देखकर मेडिकल कालेज रिफर करा दिया गया है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: