मुकदमा दर्ज, युवक की सरगर्मी से तलाश कर रही पुलिस
कुशीनगर। जहां एक तरफ सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए नित नये नये गाइडलाइन जारी कर रही है वही दूसरी ओर आम जनता ने जैसे सरकार के प्रयासों में पलीता लगाने का ही जैसे मन मना लिया है। इतना ही नही अपने इस प्रयास मे कुछ सिरफिरे पुलिस पर भी हाथ उठाने से नही हिचक रहे। ताजा मामला इसी तरह का है जिसमें बिना मास्क के टहल रहे एक युवक को जब दरोगा ने टोका तो उसने अपनी गलती मानना तो दूर उल्टे दरोगा को ही थप्पड जड दिया और वहा से फरार हो गया।
मामला जिले के थाना पटहेरवा का है। मिल रही जानकारी के मुताबिक शासन के निर्देश के अनुसार चैकी फाजिलनगर प्रभारी अपने क्षेत्र में लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित कर रहे थंे इसी दौरान एक युवक बिना मास्क लगाये दिखाई दिया जिसे उन्होनें अपने पास बुलाया और उससे मास्क न लगाने का कारण पूछा। संतोषजनक जवाब न मिलने पर वह उसे डाटंने लगे। इसी दौरान यूवक ने उनपर अपना हाथ चला दिया, दिग्विजय सिंह जब तक कुछ समझ पाते ओैर सिपाहियों को उसे पकडने का आदेश देते वह वहा से फरार हो गया। हालाकि सिपाहियो ने उसे पकडने की कोशिश की लेकिन तबतक वह घटना स्थल से काफी दूर निकल चुका था।
मामले पर एसओ पटहेरवा सुनील कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस पर हाथ उठाने की घटना कोई छोटी घटना नही है। युवक के विरूद्व मामला दर्ज कर लिया गया है जल्द ही गिरफतारी कर कठोर कार्यवाही की जायेगी।