पूणे (महाराष्ट्)। मुर्गी अन्डा देना बन्द कर दे और उसका मालिक इस मामले को लेकर पुलिस के पास पहुच जाये और मामले पर एफआईआर भी दर्ज हो जाये तो अपने आप मे ंयह चैकानें वाली बात हो सकती हैं। आप सोचने के लिए मजबूर हो जायेगें कि आखिर ऐसा हो केैसे सकता है। लेकिन जब आपको यह पता चलेगा कि एफआईआर मुर्गी के खिलाफ नही बल्कि मुर्गीदाना बनाने वाले उस कम्पनी ेके खिलाफ दर्ज करायी गयी है जिसके दाने को खाने के बाद मुर्गियो ने अण्डा देना बन्द कर दिया है।
मामला जिले के लोनी कालभोर थाना क्षेत्र में पोल्ट्ी फार्म चला रहे एक व्यक्ति का है। जिसके मुताबिक उसनें अहमदनगर स्थित एक कम्पनी से मुर्गीदाना लिया था, मुर्गियो को जब से इस दाने को खिलाया जा रहा है तब से मुर्गियो ंने अण्डा ही देना बन्द कर दिया जिसके चलते उसे पुलिस के पास जाना पडा। वही मिल रही जानकारी के मुताबिक इसी तरह का मामला इसी क्षेत्र के चार ओैर फार्म मालिकों के साथ हुआ है जिन्होनें भी पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है।
वही पुलिस का कहना है कि हमने इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नही की है पशुपालन अधिकारियो तथा मुर्गीदाना कम्पनी से इस विषय पर बात करने के बाद कम्पनी लोगों को उनका मुआवजा देने को तैयार हो गयी है