लखनऊ ! युगधारा फाउंडेशन, उत्तरप्रदेश द्वारा लखनऊ में कवयित्री उर्मिला श्रीवास्तव द्वारा रचित उनके दसवें काव्य संग्रह अपना आसमां का लोकार्पण मुख्य अतिथि पूर्व निदेशिक शिक्षा वसुमति अग्निहोत्री, एवं विशिष्ट अतिथि डॉ मालविका त्रिपाठी के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।
अब तक श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव जी के दस व्यक्तिगत काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं, एवं साथ वह एक उत्कृष्ट लेखनी की सशक्त हस्ताक्षर हैं। पुस्तक लोकार्पण के शुभ अवसर पर युगधारा फाउंडेशन के सदस्यों डॉ श्रीनिवास शुक्ल सरस्, गीता अवस्थी, आकाश अवस्थी, डॉ अरुण श्रीवास्तव अर्णव सौम्या मिश्रा अनुश्री, संजीत सिंह यश, चन्द्र पाल सिंह, कुमुद श्रीवास्तव, कलम के संस्थापक सदस्य कुमार सागर आदि सदस्यों ने अनेकानेक बधाइयां प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक मंगल कामनाएं दी।
श्रीमती श्रीवास्तव इसी प्रकार नित नए सोपान चढ़ती रहें।