सिल्चर (असम)। जहां एक तरफ देश मे ंकोरोना की रफतार तेजी से बढती जा रही है वही दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग है जो सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों को नकार कर देश को बबार्द करने पर तुले हुए है। ऐसा ही एक मामला सिल्चर हवाई अडडे से सामने आया है जिसमे वहां के कुछ यात्री महज इसलिए हवाई अडडे से भाग गये क्योकि उन्हे कोरोना टेस्ट से गुजरना था।
चैकाने वाला यह मामला उस समय सामने आया जब बाहर से आने वाले सभी यात्रियो के अनिवार्य कोरोना टेस्ट के लिए यात्रियों को रोका गया था। बताया जा रहा है कि रोके गये कई यात्री हवाई अडडे प्रबध्ंान को बिना सूचना दिये वहा ंसे लापता हो गये। सूत्रों की माने तो असम सरकार ने इन सभी यात्रियों के खिलाफ कार्यवाही करने का मन बना लिया है। जल्द ही इन सभी यात्रियो ंके खिलाफा महामारी एक्ट के तहत कडी कार्यवाही की जा सकती है।

 
									 
						 
							 
							 
							 
							 
							 
							

