जींद (हरियाणा)। सरकार जहां एक तरफ देश के सभी लोगो को वैक्सीन देने के प्रयास मे ंजोरो शोरो से लगी है वही दूसरी ओर समाज के अराजक तत्व सरकार क इस मंशा पर कुठाराघात करनें मे लगे हैं। जिसका ताजा प्रमाण जिले के पी पी सेन्टर स्थित वैक्सीन स्टोर से कोरेाना वैक्सीन की चोरी से मिला। ज्ञात हो इसके पहले राजस्थान से भी इसी तरह का मामला सामने आया था जिसमें संभवतः अस्पताल कर्मचारियो ंने ही वैक्सीन की चोरी की घटना केा अंजाम दिया था।
ताजा मामला जींद के पी पी सेन्टर का है जहा से वैक्सीन की चोरी की खबर आ रही है। बताया जा रहा हेे कि यहां से वैक्सीन की कुल 1710 डोज की चोरी हुयी है जिसमें से 440 डोज कोवैक्सीन की है तथा 1270 डोज कोवीशील्ड की है। वैक्सीन के चोरी होने की जानकरी उस समय मिली जब वृहस्पतिवार की सुबह लगभग नौ बजे स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा पी पी सेन्टर स्थित वैक्सीन स्टोर पर पहुचें थे।
श्री वर्मा ने बताया कि जब वे वहां पहुचे तो सेन्टर का ताला टूटा हुआ था, जब वे अन्दर गये तो वैक्सीन स्टोर का भी ताला टूटा हुआ मिला। वैक्सीन की स्थिति देखने क लिए जब उन्होनें डीप फ्रीजर खोला तो वहां वैक्सीन कम दिखाई दी। उन्होनें यह भी बताया कि पास ही रखी अलमारी से दो फाइलें भी चोरी गयी है जबकि साथ ही रखे पचास हजार रूप्ये सुरक्षित है।
वैक्सीन तथा फाइल चोरी होने की सुचना श्री वर्मा द्वारा मिलने पर सेन्टर पहुचें टीकाकरण के प्रभारी डा रमेश पंाचाल मौके पर पहुचे तथा उन्होनें चोरी की जानकारी पुलिस को दी। मामले पर डीआईजी ओपी नरवाल ने बताया कि शुरूआती जाचं में लग रहा है कि चोर वैक्सीन की चोरी के लिए नही आये थे वे किसी और नीयत से वहा आये थे। फिलहाल मामले की जाचं जारी है जल्द ही मामले को खुलासा किया जायेगा।
यहां यंह भी बताना आवश्यक है कि वैक्सीन चोरी की ये वारदात कोई नयी नही है इससे पहले राजस्थान की राजधानी जयपुर के कावटिया अस्पताल में वैक्सीन की चोरी हो चुकी है जिसकी जांच चल रही है।