उत्तर प्रदेश धर्म स्वास्थ्य

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्स्ट की बडी पहल, कोरोना मरीजो के लिए लगायेगा आक्सीजन प्लांट

अयोध्या। कोरोना की इस भीषण महामारी के दौरान देश आक्सीन की कमी से भी जूझ रहा है। कोरेाना मरीजों की इस भंयकर समस्या को देखते हुए श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्स्ट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए आक्सीजन प्लांट की स्थापना का फैसला किया हैं। बताया जा रहा है कि इस प्लांट को लगाने में लगभग 55 लाख रूप्ये का खर्च आयंेगा।

सदियों सें प्रतीक्षित रामजन्म भूमि मन्दिर की स्थापना के लिए बनाये गये श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्स्ट ने मन्दिर निर्माण के साथ साथ वर्तमान समय में आम जनता की सबसे बडी समस्या को भी दूर करने का बीडा उठाया है। ज्ञात हो कि देश के लगभग हर हिस्से से इस समय आक्सीजन की कमी की जानकारी मिल रही है जिसके चलते कई मरीजो को अपनी जान से भी हाथ धोना पडा है।

रामजन्मभूमि मन्दिर निर्माण के साथ साथ ट्स्ट ने एक आक्सीजन प्लांट लगाने का भी निर्णय लिया है। बताया जा रहा है इस प्लांट की लागत लगभग पचपन लाख रूप्ये आने की बात बतायी जा रही है। ट्स्ट के ट्स्टी डा0 अनिल मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्लांट जिले के दशरथ मेडिकल कालेज मे स्थापित किया जायेगा। जहां से आवश्यकता वाले क्षेत्रो ंमें आक्सीन की आपूर्ति की जायेगी।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: