राष्ट्रीय लाइफस्टाइल शिक्षा

संकल्प लें पर्यावरण की रक्षा कर बचाएंगे अनमोल जिंदगियां :- सोनिया

Written by Vaarta Desk

विश्व पृथ्वी दिवस पर जनता से एक शिक्षिका की अपील

विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आइए हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि जिस तरह हम अपने मां पर आंच आने पर मर मिटने को तैयार हो जाते हैं इसी तरह
हम सब धरती मां के लिए सजग रहे। अपने आसपास पर्यावरण के प्रति अपनी समस्त जिम्मेदारी का निर्वहन करें और पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने के लिए अन्य लोगों को तथा खुद भी जागरूक रहे ओर लोगो को भी जागरूक करे ताकि हमारा जीवन बचा रहे । ओर पृथ्वी पर समस्त प्राणी की भी जीवन बचाने की हम सबकी जिम्मेदारी है। आज जिस तरह पृथ्वी को हर तरह से नुकसान पहुंचाया जा रहा है

आज लगातार हम लोग अपने स्वार्थ में पेड़ों की कटाई, या जलादोहन धुआंधार करने से धरती के बिगड़ते संतुलन और बढ़ते प्रदूषण की वजह से पर्यावरण बिगड़ रहा है । आज लोग अपने चंद स्वार्थ में धान और गेहूं की डंठल जलाकर पर्यावरण की छतीपहुंचा रहे है।

ईश्वर ने पृथ्वी पर हम सब के जीवन को सरल बनाया है,लेकिन हम सब जीवन जीने की कला को ही भूल कर लगातार पर्यावरण का नुकसान कर रहे हैं।

आप भी ईश्वर की इस नेमत की करे हिफाजत,
बनाये सुंदर पृथ्वी,
तभी रहेंगे हम सेहतमंद और खुशहाल।

जब होगी हरी भरी धरती
तभी होगा यह खुशहाल जीवन।

अगर आगे आने वाली पीढ़ी,को हम जीवित रखना चाहते है तो हम सब को इस प्यारी सी धरती को बचाना, भी होगा।धरती को बचाने की हम सब की जिम्मेदारी है। आइए हम सब पृथ्वी की रक्षा कर अनमोल जिंदगी बचाएं।क्यो कि जीवन अनमोल है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: