गोण्डा। जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते हुए 13 मौतों की भयानक मंजर को गुजरे अभी कुछ ही वक्त बीता है। ऐसे में जिला अस्पताल की मरीजो को लेकर क्या तैयारी है पर एक खास रिपोर्ट तैयार करने की कोशिश की गई।इस बारे में प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर घनश्याम सिंह से हुए बात चीत का अंश इस तरह है।
1,सवाल प्रदेश ही नही पूरे देश मे जब ऑक्सीजन की कमी है ऐसे में जिला अस्पताल में मरीजो के लिए क्या इंतेजाम है।
1,जवाब देखिए हम लोग पुअर कंडीसन में है,मरीजी छमता से अधिक हैं जिसके वजह से कार्य करने में प्रभाव पड़ रहा है और परेशानी हो रही है।
2, सवाल आपके पास कितना ऑक्सीजन रिजर्व है।क्या इसकी कोई एक मात्र तय है।
2,जवाब हमे मरीजो की जरूरत के हिसाब से जरूरत पड़ती है। वैसे नियमतः जितना खर्च है उसके डेढ़ गुना हमे छमता बनाये रखना जरूरी है।
3,सवाल शुक्रवार के रोज आपके भंडारण की क्या स्थिति है।
3,जवाब काल तक हमारे पास 12 घंटे की छमता थी लेकिन आज हमारे पास 24 घंटे की छमता है।हमारी कोशिश है कि स्टाक बना रहे।
4,सवाल अचानक ऑक्सीजन सप्लाई खत्म होने पर आपके पास क्या प्लान बी या कोई बैकअप है।
4,जवाब जी अभी तक तो परेशानी थी लेकिन अब हमारे पास पर्याप्त बैकअप है।जैसे हमारे पास 98 सी टाइप सिलेंडर है।36 बी टाइप सिलेंडर है।9 ए टाइप सिलिंडर हैं।साथ ही हमारे पास ऑक्सीजन जनरेट सिस्टम है व 65 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी मौजूद हैं।
5,सवाल यह कहां है
5,जवाब यह 45 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोविद हॉस्पिटल में 20 जनरल हॉस्पिटल में है।
6,सवाल आज शुक्रवार को भर्ती मरीजों की क्या स्थिति है।
6,जवाब जी हमारे पास जनरल हॉस्पिटल में 70 मरीज व कोविद हॉस्पिटल में 40 मरीजी करीब करीब है।जिन्हें लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।
हम बेहद विपरीत स्थितियों में रहते हुए भी स्थितियों पर काबू करने का प्रयाश कर रहे है।
You must be logged in to post a comment.