अपराध उत्तर प्रदेश

शादी के मडंप से दूल्हे को उठा ले गयी पुलिस, जानिये क्या था मामला

Written by Vaarta Desk

लखनउ। कोरोना काल में किसी भी समारोह में पुलिस पहुचें ओर आयोजकों या फिर दूल्हे को अपने साथ ले जाये तो पहली नजर में मामला कोरोना प्रोटोकाल से जुडा हुआ ही माना जायेगा। लेकिन गोमती नगर में आयोजित शादी समारोह मे मंडप में बैठे दूल्हे को पुलिस द्वारा अपनी हिरासत म ेंले थाने ले जाने का मामला कोरोना प्रोटोकाल से जुडा नही है। आइये जानते है पुलिस ने मडंप मे बैठै दूल्हें को आखिर अपनी हिरासत में क्यों लिया।

मिल रही जानकारी के अनुसार गोमतीनगर के विजय खंड मे ंआयोजित एक शादी समारोह में उस समय हडकंप मच गया जब फेरे लेने के लिए उठे दूल्हे को वहां पहुची पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया और थाने लेकर चली गयी। बताया जाता है समारोह मे ंबारात आयी उसका स्वागत हुआ, खानपान हुआ, जयमाल हुआ यहां तक को सब ठीक था परन्तु जैसे ही दूल्हा मंडप से उठकर फेरो के रस्म को निभाने जा रहा था ठीक उसी समय वहंा पुलिस आ गयी और दूल्हे केा अपने साथ ले गयी।

बताया जा रहा है पुलिस ने वहा मौजूद लोगों को कुूछ बताया भी नही। घटना से आवाक लोग जब थाने पहुचें तो जो मामला सामने आया उसने सबके होश उडा दिये।

पुलिस ने बताया कि दूल्के के खिलाफ एक यूवती ने तहरीर दी है जिसमें आरोप लगाया गया है कि दूल्हे ने उसके साथ शादी का वादा कर दुष्कर्म किया है। इन्ही आरोपो के चलते दूल्हे केा पुलिस हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: