इटियाथोक (गोण्डा)। जिले से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है जिसमें अपनी पहले तो एक व्यकित ने एक महिला से अपनी दूसरी शादी रचाई फिर उससे सात लाख रूप्ये लेकर विदेश भाग गया, दाने दाने को मोहताज हुयी महिला ने जब पति से रूप्ये की मांग की तो रूप्ये देने के स्थान पर वह उससे तलाक की मांग करने लगा। आरोप पुलिस पर भी लग रहा कि उसने एक सप्ताह पूर्व दी गयी तहरीर पर आज तक कोई भी कार्यवाही नही की।
मामला जिले के साथ साथ महाराष्ट् की राजधानी मुम्बई से भी जुडा हुआ हैै। अपनी शिकायत लेकर आयी मुम्बई निवासी महिला रूखसाना ने हमारे संवाददाता से बातचीत में बताया कि उसकी और थाना इटियाथोक के ग्राम धरमेई निवासी बरकतउल्लाह की शादी विगत दो वर्ष पूर्व मुम्बई में हुयी थी। शाादी के बाद पति के गांव धरमेई भी आई और वहा लगभग एक माह तक साथ मे रही। कुछ दिनों बाद मुझे मुम्बई छोडकर मुझै बहलाकर मेरे बच्चो के कमाई के रखे सात लाख रूप्ये लेकर बरकतउल्लाह सउदी अरब चला गया।
रूखसाना ने बताया कि जब पति से फोन पर बात करने की कोशिश की जाती थी तो थोडी देर बात कर फोन काट दिया जाता था। बरकत ने वहा से न तो मकान का किराया भेजा और न ही खाने पीने के लिए पैसे भेजे जिससे मुझे भूखोें मरने की नौबत आ गयी थी। इस बीच जानकारी मिली कि बरकत अपने गांव इटियाथोक आया हुआ है और तीसरी शादी करने के फिराक में हैं। जब मै इटियाथोक गांव में पहुची तो मेरे सास ससुर ने मुझे मार कर वहां से भगा दिया।
रूखसाना ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि विगत 18 अपै्रल को थाना इटियाथोक पुलिस का शिकायती पत्र दिया था परन्तु उसने आज तक कोई भी कार्यवाही नही कि। रूखसाना ने पुलिस को धमकी देते हुए कहा कि आज भी शिकायती पत्र दिया है यदि पुलिस ने अब कोई प्रभावी कार्यवाही नही की तो यही पर अपनी जांन दे दूंगी। रूखसाना ने अपने और अपनी पति बरकत के बीच हुयी बातचीत का आडियो भी मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक किया है जिसमें दोनों की बातचीत बता रही है कि बरकत रूखसाना को ब्लैकमेल करते हुए कह रहा है कि उसके पास रूप्ये देने का कोई प्रमाण नही है यदि वह अपने रूप्ये वापस चाहती है तो उसे उसे तलाक देना होगा यदि वह तलाक दे देती है तो उसे पैसा वापस दे दूगा नही तो कुछ नही मिलेगा।
घटना पर थाना इटियाथोक इन्सपेक्टर संजय दूबे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रकरण की जानकारी हुयी है महिला ने हमे भी फोन कर बताया था उसके मुताबिक मामला पारिवारिक विवाद का है। घटना की जाचं करा कर उचित कार्यवाही की जायेगी।
You must be logged in to post a comment.