उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य

योगी सरकार का बडा ऐलान, सरकारी अस्पताल में नही है बेड तो निजी में कराये इलाज, खर्चा देगी सरकार

लखनउ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एक बडा ऐलान करते हुए कोरोना मरीजो के परिजनों के लिए एक बडी राहत दी है। आदित्यनाथ ने कहा है कि यदि सरकारी अस्पताल मे बेड नही उपलब्ध है तो किसी भी निजी अस्पताल मे ंभर्ती हो अपना इलाज कराये, इलाज मे आने वाले सभी खर्च सरकार उठायेगी। उन्होनें यह भी कहा कि कोई भी अस्पताल कोरोना मरीजो के इलाज से इन्कार नही कर सकता। उन्होनें कहा कि किसी भी स्थिति मेें मरीज को अविलम्ब चिक्तिसा सुविधा मिलनी ही चाहिए।

रविवार को अपनी टीम एलेवन के साथ की गयी समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा की कोई भी अस्पताल चाहे वह सरकारी हो या फिर निजी, किसी भी कोरोन मरीज के इलाज के लिए मना नही कर सकता, उन्होनंें कहा कि एन्टीजेन टेस्ट में पाजिटिव आने वाले सभी मरीजो केा समुचित इलाज उपलब्ध कराया जायेगा यदि यह इलाज किसी निजी चिकित्सालय में होता है तो सरकार उसका सम्पूर्ण खर्च वहन करेगी।

उन्होनंें कहा कि देश का सबसे बडा प्रदेश होने के बाद भी यहां दूसरे प्रदेशो ंसे बेहतर स्थिति है, यह हमारे यूद्व स्तर पर किये गये प्रयासों का ही परिणाम है उन्होनें कहा कि आक्सीजन एक्सपे्रस जैसे केन्द्र सरकार के अभिनव प्रयोग ने बडा राहत भरा काम किया है इसका ही प्रयास रहा है कि प्रदेश में किसी भी अस्पताल में आक्सीजन की कही कोई कमी नही है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: