मतगणना में जाने हेतु कोविड टेस्ट रिपोर्ट नहीं है तो थर्मल स्क्रीनिंग व पल्स चेक कर मिलेगी अनुमति, आदेश जारी
जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने स्पष्ट किया है कि मतगणना के दिन मतगणना अभिकर्ता तथा प्रत्याशियों को मतगणना स्थल पर जाने के लिए कोविड वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र या कोविड एंटीजन टेस्ट अथवा आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट लानी अनिवार्य होगी।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि उपरोक्त में से कोई भी प्रमाण पत्र मतगणना अभिकर्ता या प्रत्याशी के पास नहीं होगा तो मतगणना केन्द्र के बाहर ही थर्मल स्क्रीनिंग और पल्स ऑक्सीमीटर से जांच कराकर उन्हें प्रवेश दिया जाएगा।