हैदराबाद (आन्ध्रप्रदेश)। विश्व मे ंमानवों पर कहर बरपा रहा कोरोना अब पशुओं को भी अपनी चपेट में लेने लगा है। मामला हैदराबाद के चिडियाघर का है जहा के आठ शेर कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। माना जा रहा हेै इन शेरों की देखभाल करने वाले कर्मचारियों से ही इन शेरों मे ंयह वारयस फैला है। फिलहाल जू प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी शेरों को आइसोलेट कर दिया है।
हैदराबाद के नेहरू जुलोजिकल पार्क मेें आठ शेरो के कोरोना संक्रमित पाये जाने की खबर ने आम जनता सहित वैज्ञानिकों में भी हडकंप मचा दिया हैं। इस तरह का अपने आप मे ंयह विश्व का अब तक का दूसरा मामला है जब जानवरो मे ंभी इस वायरल का संक्रमण पाया गया है। मिल रही जानकारी के अनुसार विगत वर्ष न्यूयार्क के एक चिडियाघर के भी आठ शेर कोरेाना संक्रमित पाये गये थे जिसके बाद इस तरह का कोई मामला सामने नही आया और अब हैदार बाद के आठ शेरो मे ंइस वायरस का पता चला है।
इस मामले मे ंखास बात यह है कि यह चिडियाघर शहर के घनी आबादी के बीच स्थपित हैं जिससे माना जा रहा है शेरों मे यह संक्रमण आस पास के किसी संक्रमित व्यकित के सम्पर्क मे ंआने से हो सकता हैं। बताया जा रहा है इससे पहले पार्क के 25 कर्मचारी कोरोना के चपेट में आ चुके हैं संभव है इन में से ही किसी के सम्पर्क में आने से शेरो को भी कोरोना हुआ हो। मामले पर र्पंयावरण मंत्रालय ने टवीट कर जानकारी देते हुए कहा है कि इन सभी शेरों में कोरोना के लक्षण पाये जाने के बावजूद इनका व्यवहार सामान्य है ये सामान्य रूप् से खाना भी खा रहे है इन सभी का उपचार भी आरम्भ कर दिया गया है। इनके सम्पर्क मे ंआने वाले कर्मचारियोें की जांच की जा रही है।
फिलहाल मामाल सामने आने के बाद पार्क केा आम जनता के लिए दो दिनों के लिए बन्द कर दिया गया है। और पूरे चिडियाघर को सेनेटाइज कराने का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है।