अज़ब ग़ज़ब अपराध उत्तर प्रदेश

इन्सपेक्टर दे रहा सिपाही को गाली, वीडियो वायरल, अमिताभ ठाकुर ने की डीजीपी से कार्यवाही की मांग

पहले की शिकायतों की तरह इस मामले को भी डाला जायेगा ठडे बस्ते में या फिर होगी कोई कार्यवाही

बहराइच। एसपी द्वारा पूर्व इन्सपेक्टर को गाली दिये जाने के मामले की जांच अभी चल ही रही थी कि इन्सपेक्टर द्वारा सिपाही को गाली दिये जाने का नया मामला सामने आय गया। पूर्व की भाति इस मामले पर भी आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने आवाज उठाते हुए डीजीपी सहित अन्य को शिकायती पत्र भेजकर मामले की जांच ओर कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। खास बात तो यह है कि यह दोनो ही मामले जनपद बहराइच के ही हैं। देखना तो यह है कि क्या पुलिस विभाग की अभद्र कार्यशैली पर अधिकारी कोई कार्यवाही करते भी है या फिर मामले को जांच जांच में ही उलझाये रखकर रफा दफा कर दिया जायेगा।

विगत वर्ष के माह अक्टूबर में मामला काफी हाईलाइट हुआ था जिसमें एसपी बहराइच विपिन कुमार मिश्र द्वारा पूर्वं नानपारा इन्सपेक्टर डीके श्रीवास्तव को गाली गलौज दिये जाने का आरोप लगाते हुए आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी तथा शासन से एसपी बहराइच पर कार्यवाही किये जाने की मांग उठाई थी। अब इस मामले में कुछ हुआ या नही या फिर जांच जांच का खेल ही चल रहा है एक नया मामला सामने आ गया जिसमें बहराइच के ही नगर कोतवाल निखिल श्रीवास्तव द्वारा अपने एक मातहत सिपाही को अभ्रद शब्दो से नवाजे जाने का वीडियो वायरल हो गया।

वायरल वीडियों में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि इन्सपेक्टर निखिल श्रीवास्तव एक सिपाही को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जलील कर रहे हैं। इस मामले पर आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए डीजीपी को वायरल वीडिया भेजते हुए सख्त कार्यवाही किये जाने की माग की है। बताया जाता है वीडिया उस समय का है जब जिला अस्पताल मे ंडयूटी केा लेकर किसी बात से नाराज इन्सपेक्टर सिपाही को गन्दी ओर अभ्रद भाषा का प्रयोग कर रहे हैै।

फिलहाल देखना यह है कि विगत वर्ष अक्टूबर में कुछ इसी तरह के मामले की शिकातय पर जब अभी तक न तो कोई कार्यवाही ही की गयी और न ही किसी तरह के जांच की ही बात सामने आयी तो आला अधिकारी इस मामले की कितनी गम्भीरता से लेते हैं और पुलिस विभाग में व्याप्त शोषण पर केाई लगाम लगाते हैं या फिर इसे भी ठडे बस्तें में डाल कर पुलिस सुधारों के लिए प्रतिबंध आईपीएस अमिताभ ठाकुर को ही कोई संदेश देते है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: