सुल्तानपुर। जहां एक तरफ पंचायत चुनावों में जीते हुए प्रत्याशियों के लिए जश्न मनाने, जूलूस निकालने पर प्रतिबध्ंा लगा दिया गया है वही कुछ दबंग इन नियमों को ताक पर रख प्रशासनिक दिशा निर्देषों का ही जूलूस निकलाने पर तुले हुए है। हेरानी तो इस बात की है कि जब कुछ लोगों द्वारा विजयी प्रत्याशियो को इस बात के लिए मना किया गया तो मानना तो दूर उल्टे पूरे परिवार को ही दौडा दौडाकर पीटने के बाद फायरिंग कर दहशत फैलाया गया। हालाकिं पुलिस ने दबंगों व उनके समर्थको के विरूद्व मामला दर्ज कर लिया हैं।
घटना जिले के थाना बल्दीराय के ग्राम चक्कारी भीट का है जहां प्रधानी के चुनावो मे ंविजय हासिल करने के मनबढ हुए नवनिर्वाचित ग्राम पं्रधान सम्मू अपने समर्थको के साथ जीत का जश्न मना रहा था। जीत के इस जश्न में जहां तमाम लोगों की भीड इकटठा कर रखी थी वही गांव में जमकर आतिशबाजी भी हो रही थी। इसी बीच अपने दरवाजे पर काफी देर से हो रही आतिशबाजी का जब निसार अहमद के परिवार ने विरोध किया तो आतिश बाजी बन्द करना तो दूर उल्टे दबंग प्रधान और उसके समर्थकों ने निसार के परिवार पर ही धावा बोल दिया।
ब्ताया जाता है इस हमले में निसार के परिवार के शफीक अहमद, नफीस अहमद, शाहिद अहमद तथा सोहल सहित अन्य कई व्यक्ति गम्भीर रूप् से घायल हो गये। बताया जाता है जूलूस मे शामिल सम्मू, जहीर अहमद, मोहम्मद सगीर मुसीर अहमद, इमरान सहित अन्य कई लोगों ने निसार के घर मे घुसकर परिजनों केा दौडा दौडा कर पीटा, घर के अन्दर खडी दो मोटरसाइिकलों सहित घर के अन्य सामान को भी बुरी तरह तोड डाला। इतना ही नही दबंगो ने परिजनो पर असलहे से फायरिंग भी की तथा घर पर बम भी फेकें।
मामले की जानकारी पर पहुची पुलिस ने जहां घायलो ंको अस्पताल पहुचाया वही आरापियों के विरूद्व मामला दर्ज कर उनकी खेाज भी शुरू कर दी है।