माली। यूं तो जुडवा सहित एक साथ तीन बच्चो ंको जन्म देने के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं परन्तु अब किसी महिला द्वारा एक साथ नौ बच्चों को जन्म देने का अनोखा मामला सामने आया है। यह अनोखा मामला दक्षिण अफ्रीकी देश माली का है लेकिन बच्चों को जन्म मोरक्को के एक अस्पताल में हुआ है।
देश की सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार 25 वर्षीय हलीमा सीजे गर्भवती थी उनके सुरक्षित प्रसव को लेकर चिन्तित सरकार ने उन्हें विगत 30 मार्च को मोरक्को भेज दिया था जंहंा हलीमा ने एक साथ नौ नौ बच्चो को जन्म दिया है। मिल रही जानकारी के अनुसार हलीमा के किये गये अल्ट्ासाउण्ड में उसके गर्भ मे ंसात बच्चों के होने की पुष्ठि हुयी थी, स्थिति बिगडने न पाये इसलिए सरकार ने हलीमा को मोरक्केा भेज दिया था।
माली के स्वास्थ्य मत्रांलय द्वारा जारी बयान के अनुसार हलीमा ने एक साथ नौ बच्चो को जन्म दिया है जिसमे पांच लडकियां और चार लडकें हैं। स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार सभी बच्चों के साथ मा भी पूरी तरह स्वस्थ्य है। स्वास्थ्य मंत्री फांटा सिंबी के अनुसार हलीमा अपने बच्चों के साथ कुछ ही दिनोें में देश वापस आ जायेगी।