जर्मनी में रह रहा था इन्जीनियर पति
जबलपुर (मध्यप्रदेश)। एक तरफ जहा कोरोना लोगों की धडल्ले से जान ले रहा है वही लोग अवसाद में आकर भी अपनी इहलीला समाप्त कर रहे हैं। ताजा मामलें में मिल रही जानकारी के अनुसार बीमारी के चलते अवसाद में रहने वाली एक नवविवाहिता ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी, खास बात तो यह रही कि पत्नी की मौत की खबर सुन जर्मनी में रह रहे इन्जीनियर पति ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
मात्र चार माह पूर्व पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली नवज्योति की शादी जर्मनी में इन्जीनियर के रूप मे ंतैनात जबलपुुर निवासी सिमरन मक्कड से हुयी थी। बताया जा रहा है कि अभी कुछ ही दिन पूर्व नवज्याति अपने मायके से ससुराल आयी थी। किन्ही बातों को लेकर नवज्याति अक्सर अवसाद मे ंरहती थी लेकिन उसकी इस बीमारी को लेकर मायके सहित ससुराल और पति भी उसे हमेशा हौसला देते रहते थे लेकिन शायद उस पर अवसाद कुूछ इस कदर हावी हो गया था कि उसने आत्महत्या से एक दिन पूर्व अपनी मां से बात करने के बाद भी फांसी लगाना ही उचित समझा।
उधर जर्मनी में रह रहे उसके पति सिमरन मक्कड को जब इस हादसे की जानकारी मिली तो वह भी इस सदमे ंको बर्दास्त नही कर पाया ओैर फांसी लगा कर अपनी भी जान दे दी। जर्मनी की पुलिस ने इस सिमरन के मौत की खबर जबलपुर पुलिस केा दी। फिलहाल जबलपुर पुलिस नवज्योति के मौत की जांच कर रही है।