अपराध उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

आखिर क्यों इस पूर्व प्रधान ने अपनी ही बनवाई सडक पर चला दी जेसीबी, 200 मीटर सडक को बदला गडढे में

Written by Vaarta Desk

प्रधान ने की प्रशासन से शिकायत

बाराबंकी। कोई पूर्व प्रधान अपनी ही बनवायी सडक को जेसीबी लगाकर घ्वस्त कर दे, सोचा नही जा सकता, लेकिन उसने आखिर ऐसा किया क्यों, यह सवाल आपके मन मे भी उठ रहा होगा। तो आइये हम आपकों आपके सवालों के जवाद देने का प्रयास करते है।

घटना जनपद के हैदरगढ ब्लाक के ग्राम पंचायत रोहना मीरापुर का है जहां हुए ताजा चुनावों में प्रधान रहे दीपक कुमार तिवारी को हार का मूहं देखना पडा और वह तीसरे नम्बर पर रहे। बताया जा रहा है कि अपनी इस हार से बुरी तरह बौखलाये दीपक ने जेसीबी बुलाकर अपने समर्थकों के दल बल के साथ अहिरन सरैया से मन्दिर को जाने वाली सडक को खुदवा डाला। खास बात तो यह है कि यह सडक उन्होनें अपने ही कार्यकाल में ग्रामीणो के मन्दिर जाने में होने वाली असुविधा को दूर करने के लिए बनवाई थी।

पूर्व प्रधान दीपक कुमार तिवारी द्वारा इस सडक का लगभग 200 मीटर हिस्सा पूरी तरह घ्वस्त किये जाने से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। उनके इस क्त्य से आका्रेशित पूर्व प्रधान कृपा शंकर तिवारी, वर्तमान प्रधान रामबाबू शुक्ल सहित दर्जनों ग्रामीणो ंन बताया कि उनका ये जनविरोधी कार्य चुनावो ंमे मिली हार की बौखलाहट है जिसे वह ग्रामीणो ंको कष्ट देकर निकालना चाहते हैं पूर्व प्रधान कृपा षंकर तिवारी तथा वर्तमान प्रधान रामबाबू शुक्ल ने कहा कि उनके इस अपराध की शिकातय अधिकारियों तक पहुचा दी गयी हैं।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: