पुलिस मामले को छुूपाने का कर रही है भरसक प्रयास
लखनउ। जहंा एक तरफ कोरोना की एक बडी मार झेल रहे राजधानी लखनउ में कफयू लगा रखा है और बचाव हेतु लोगों को अपने अपने घरो में ही रहने की प्रशासन और शासन बार बार अपील भी कर रहा है वही कुछ ऐसे भी अनोखे मामले सामने आ रहे है जिनको सुनकर हैरानी होना स्वाभाविक है। कुछ ऐसी ही जानकारी सामने आयी जब राजधानी के राममनोहर लोहिया अस्पताल में थाईलेैड की एक युूवती की कोरोना के चलते मौत हो गयी।
मिल रही जानकारी के अनुसार कोरोना से काल के गाल मे ंसमाई यह थाइलैड की युवती कोई साधारण युवती नही थी यह एक कालगर्ल थी जिसे राजधानी के एक बडे व्यवसायी के पुत्र ने अपनी एययाशी के लिए बुलाया था। बताया जाता है यह कालगर्ल लगभग 12 दिन पूर्व राजधानी आयी ओैर कई दिन व्यपारी पुत्र के साथ उसके घर पर रही। तबीयत खराब होने पर विगत 28 अपै्रल को उसे लोहिया में भर्ती कराया गया जहां उसे कोरोना होने की पुष्टि हुयी। इसी दौरान उसकी इलाज करते हुए विगत 3 मई को मौत हो गयी।
राजधानी के गोमती नगर क्षेत्र के विभूुति खडं इलाके में रह रही कालगर्ल की मौत की सूचना पुलिस केा मिलने पर उसने थाई दूतावास से सम्पर्क किया और उन्हें थाई यूवती के मौत की सूचना दी। बताया जाता है थाई कालगर्ल के साथ रहने वाले उसके लोकल गाईड ने ही यह जानकारी दी कि वह कालगर्ल है ओैर वह यहा किसकी सेवा करने आयी थी।
हालांिक पुलिस इस मामले को छुूपाने का भी भरसक प्रयास कर रही है उनका कहना है कि यूवती स्वयं आकर अस्पताल में भर्ती हुयी थी, वहं यहां क्यों आयी थी या फिर उसके किसने बुलाया था इस बात की कोई जानकारी नही है। फिलहाल पुलिस ने दूतावास को सूचना देने के बाद कालगर्ल की शव का अतिंम संस्कार भी कर दिया है