उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए युवाओं ने दिया धरना, मेडिकल कालेज को लेकर कर रहे विरोध

मेडिकल कालेज के शिलान्यास के लिए युवाओं ने चलाई मुहिम

सैकड़ों लोगों ने घरों मे दिया धरना

गोंडा ! जिले मे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आंदोलन कर मेडिकल कालेज तो भले ही मिल गया लेकिन सात महीने होने के बाद भी शिलान्यास नही किया गया। जिसके चलते जिले के युवाओं के आह्वान पर सैकड़ों युवाओं व जनता ने अपने अपने घरों मे मुहिम चलाई और जिले के अधिकारियों व नेताओं को नींद से जगाने के लिए एक दिवसीय सांकेतिक धरना देकर मेडिकल कॉलेज से जुड़े सवाल किए।

टीम संघर्ष के संयोजक अभिषेक तिवारी एक चिंतक ने कहा कि इस भीषण कोरोना काल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा ना होने के कारण हजारों लोगों की जान चली गयी लेकिन अभी तक जिम्मेदारों द्वारा मेडिकल कालेज का शिलान्यास नही किया जा रहा हैं।

जिस प्रकार सरकार कोरोना की तीसरी लहर व ब्लैक फंगस की बात स्वीकार कर रही है ऐसे आने वाला दौर और भी भयानक हो सकता है जिसमें गरीब व शोषित लोगों को बेहतर इलाज न मिलने से हालत बिगड़ सकतीं हैं। ऐसे में मेडिकल काॅलेज का शिलान्यास राजनीतिक लाभ के लिए टालना बेहद निराशाजनक हैं।

संघर्षरत युवा सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा कि जिले के निजी अस्पतालों में लूट मची हुई है जहां आम दिनों में मरीजों का इलाज सस्ते में हो जाता था वहीं आज-कल कोरोना सैफ्टी व पीपीपी किट के नाम पर मरीजों के भर्ती होते ही लाखों रुपए सेक्यूरिटी डिपॉजिट के नाम पर जमा करा लिया जाता है।

पडरी कृपाल के विनय यादव ने कहा कि आज हमारी मुहिम से हजारों लोगों ने जुड़कर जिले के नेताओं को संदेश दिया है कि अब हर परिस्थिति मे मेडिकल कालेज बन जाना चाहिएं अन्यथा जनता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगी।

कटरा बाजार के रजनीकांत तिवारी व नवाबगंज के विशाल सिंह निर्भीक ने कहा कि लाकडाउन के बाद सभी माननीयों के आवास का घेराव किया जाएगा।
छात्र नेता राज कुमार बरवार जी ने बताया कि हम साथियों ने कोविड 19 के नियमो का पालन करते हुएं अपने अपने घरों से ही धरने में शामिल हुए तथा जिले की बेहतरी के लिए हम सदैव जिले के युवाओं के साथ है।

रवि मिश्रा व आलोक कुमार सिंह ने कहा कि शहर से लेकर गांव तक यह मुहिम रंग लाई है और लोग अपने नेताओं से आज मेडिकल कॉलेज शिलान्यास के लिए सवाल कर रहे हैं।

अंजली सिंह, सरोज मौर्य, सीमा तिवारी, शिवम् यादव , आमिर खान, मेराज अहमद, मो० रविराज, विकास सिंह गांधी, सिद्धार्थ सिंह राजपूत, छट्टीलाल यादव, आशुतोष शुक्ला, बब्लू पंडित, नीरज पाठक, शिखर तिवारी, आदर्श तिवारी, सलोनी पान्डेय, सुचित्रा द्विवेदी, वंदना दूबे

राजन तिवारी, लाल जी शुक्ला, अमित द्विवेदी, सत्यम सिंह, विक्की, उत्कर्ष तिवारी, अमित त्रिपाठी, निराला मिश्रा, बलराम तिवारी, अंगद सिंह, विनय मौर्या, राजीव तिवारी, प्रिंस चौबे, अमृतांश तिवारी, सुनील सिंह, शिवम सिंह, राज कुमार पटेल, अनुपम वर्मा, शशांक पाठक, सरोज बरवार, शिवम शर्मा, सौरभ

अमन सिंह,वैभव दुबे, सुमित शुक्ला, मनीष तिवारी, विनय सिंह, आदेश सिंह , सत्यवान जयसवाल , हिमांशु तिवारी, आनंद मिश्रा, नीरज , संजय , कुंवर मंगल सिंह जी, राहुल सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने अपने अपने घरों मे सांकेतिक धरना देकर मेडिकल कालेज की मांग की

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: