लडकी पक्ष ने वर पक्ष को बंधक बना की जोरदार पिटाई, मामला पहुचा पुलिस में
अमेठी। शादी और उसके बाद बधू को अपने घर लाने की स्वप्निल आशाओं पर मात्र एक मोटरसाइकिल की मांग किस कदर भारी पड सकती है यह सोमवार को अमेठी के जायस कस्बें में एक शादी समारोह के दौरान दिखाई दिया, निकाह के बाद बुलेट मोटरसाइकिल की मांग पर अडे दूल्हें को निकाह के कुछ ही घटो ंबाद तलाक देने केा विवश होना पडा। इतना ही नही वधू पक्ष ने वर पक्ष को बंधक बना उनकी जोरदार क्लास भी ली साथ ही पुलिस मे ंभी मामला दर्ज करा दिया गया है।
मामला जिले के कोतवाली जायस के एक गावं का है जहां एक यूवती की शादी होनी थी। बारात डीह थाना अन्र्तगत रोखा गावं से आनी थी, बारात आयी भी ओैर सभी कार्यक्रम शान्ति पूर्वक सम्पन्न भी हो गये। विदाई के समय दूल्हा बूलेट की मांग पर अड गया। बताया जाता है पहले बुलेट की जगह अपाची मोटर साइकिल की मांग थी जिसे वधू पक्ष पूरा भी कर रहा था लेकिन अचानक अपाची की जगह बुलेट की मांग आ जाने से वधू पक्ष सकते मे आ गया।
अचानक बदली मांग पर भी वधू पक्ष समझौता करते हुए दो लाख रूप्ये वर पक्ष को दिया भी लेकिन पैसे की जगह पर बूलेट की मांग पर बार बाद अड रहे वर पक्ष की इस बात से वधू पक्ष के लोग नाराज हो गये और उन्होनें वर पक्ष को बघंक बना लिया और जम कर उनकी पिटाई कर दी। मामला बूरी तरह बिगड जाने पर निकाह के लगभग दो घंटे बाद ही दूल्हे द्वारा दूल्हन को तलाक भी देना पड गया। इतना ही नही मामले की सूचना पुलिस को भी दे दी गयी।
पुलिस ने बताया कि वधू पक्ष की ओर से मिले तहरीर के आधार पर आमिर खान पुत्र इमरान खान, इमरान खान पुत्र शौकत अली व आठ अन्य के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है साथ ही वर पक्ष की ओर से मिली तहरीर के आधार पर वधू पक्ष पर मारपीट करने को भी मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है जैसे भी तथ्य सामने आयेगें उनके अनुसार कार्यवाही की जायेगी।