पटना (बिहार)। बिहार की राजधानी पटना से एक चैकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कुछ ही दिनो बाद होने वाली अपनी शादी की तैयारियों मे जुटे यूवक को पुलिस ने इसलिए गिरफतार कर लिया है क्योकि उसकी पहली पत्नी ने उसके खिलाफ पुलिस र्में िशकायत की है। मामला दिलचस्प इसलिए हो गया कि जिस यूवती से शादी की तैयारी चल रही थी उसने भी उसी को अपना पति बताते हुए पुलिस से उसे छोडने की मांग की है।
घटना शुकवार को उस समय सामने आयी जब एक ही यूवक पर दो दो यूवतियो ंन अपना पति होने का दावा ठोक दिया। बताया जाता है कि आगामी 28 मई को इस युवक की शादी होनी थी लेकिन शुक्रवार को पुलिस मे ंएक युवती ने युवक को अपना पति बताते हुए धोखे से दूसरी शादी करने की शिकायत दर्ज करा दी। इस तरह के धोखे से शादी की शिकायत मिलने पर पहची पुलिस ने यूवक को गिरफतार कर लिया।
इस बीच जब दूसरी यूवती को यूवक के गिरफतारी की खबर मिली तो वह भी अपने परिजनों के साथ पुलिस के पास पहुची और युवक को अपना पति बताते हुए छोडने की मांग करने लगी। मामले पर पुलिस का कहना था कि शिकायत पर जांच की जा रही है यदि युवक ने पहले शादी कर रखी है तो उस पर उचित कार्यवाही की जायेगी।