देश की सबसे बडी विद्युत उत्पादक कम्पनी नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन ने अपनी यंहां रिक्त पदो के लिए इच्छूक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंित्रत किये है। रिक्तियों की कुल संख्या 280 बतायी गयी है जिसके लिए भर्ती प्रक्रिया विगत 21 मई 2021 से आरम्भ भी कर दी गयी है आवेदन की अतिंम तिथि आगामी 10 जून 2021 रखी गयी है।
पदो के विवरण मे बताया गया है कि इलेक्ट्किल के 98 पद, मैकेनिकल के 126 पद तथा इलेक्ट्ािनिक्स/इन्स्ट्ूमेन्टेशन के 56 पद है जिनके लिए आवेदन मांगे जा रहे है। आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को इन्जीनियरिंग या प्रौद्यौगिकी/एएमआईआई मे न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ पूर्णकालिक स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य है। इसके अतिंम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। आयू सीमा के बारे में बताया गया है कि आवेदक की आयू आवेदन के समय कम से कम 27 वर्ष होनी चाहिए।
इन पदो के लिए अपनयी जाने वाली चयन प्रक्रिया की जानकारी मे बताया गया है कि उम्मीदवारो को गेट 2021 के प्रर्दषन के आधार पर दस्तावेज सत्यापन के लिए शार्टलिस्ट किया जायेगा। चयन किये गये अभ्यर्थियों को 40 हजार से लेकर एक लाख चालीस हजार के शुरूआती मूल वेतन के आधार पर नियुक्ति किया जायेगा इसके अतिरिक्त महंगाई भत्ता, अन्य भत्ते, टर्मिनल लाभ या अन्य लाभ समय समय पर नियमों के अनुसार प्रशिक्षण और नियुक्त के दौरान देय होगें।
आवेदन तथा उससे सम्बंिधत अन्य किसी भी जानकारी के लिए एनटीपीसी क अधिकृत वेबसाइट ntpccareers.net पर जरूर विजिट करें।