इन्दौर (मध्यप्रदेश)। एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है वही देश की एक बेटी ने अपने संसाधनों से अनाथ बेटियों के हाथ पीले कर समाज सेवा का अनूठा प्रमाण प्रस्तुत किया है।
जिले के अनाथ आश्रम मे ंरह रही दो बेटियों के हाथ पीले करने का काम पिछले दिनों इन्दौर की युवा समाजसेवी भारती सुनहरे ने अपने संसाधनों से किया। जिले के श्रमिक आश्रम में रहने वाली कन्याओं बबीता कुमारी तथा अनीता का विवाह नगर के ही युवा सुनील कुमार तथा कमलेश से करा उन्हंें एक परिवार देने के साथ साथ उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने मे अपना सहयोग देने वाली भारती अपने समाजसेवा से जिले में एक नया आयाम प्रस्तुत कर रही है। अभी पिछले दिनों ही भारती ने अनाथ आश्रम के सैकडो बच्चो तथा मनोरोग चिक्तिसालय के रोगियों को भोजन उपलब्ध कराने का भी काम किया है।
सुश्री भारती का यह जनसेवा इस मायने में खास है कि उन्होनंें चाहे भोजन उपलब्ध कराने का काम हो या फिर अनाथ बच्चियों के हाथ पीले करने का उन्होनें इन सभी कामों के लिए किसी का भी सहयोग नही लिया है। ये सभी काम उन्होनें अपने सीमित संसाधनो ंसे ही सम्पन्न किया है।। पिछले दिनों कन्याओं के हाथ पीले करने और उनका कन्यादान भी सुश्री भारती ने अपने हाथों से किया।
You must be logged in to post a comment.