उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल शिक्षा

मृत शिक्षकों के आश्रितों केा मिलेगी इन पदों पर नियुक्ति, सीएम योगी का बडा ऐलान

लखनउ। पंचायत निर्वाचन कार्य में लगे शिक्षकों की कोरोना से मृत्यू होने पर उनके परिजनों को सहायता करने का आश्वासन प्रदेश के मुख्यमत्रीं योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनांें दिया था। आज उसी आश्वासन को अमली जामा पहनाते हुए मृतक अश्रितों को नौकरी देने के वादे के साथ उन्हें किस पद पर नियुक्त किया जायेगा इसका भी ऐलान कर दिया गया है।

सोमवार को राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोनो से मृत हुए ऐसे शिक्षक जो पंचायत निर्वाचन कार्य में लगे हुए थे उनके आश्रितो को जो बीएड/डीएलएड तथा टीईटी की योग्यता रखते है उनकों अध्यापक तथा जो आश्रित टीईटी की अर्हता नही रखते उन्हें तृतीय श्रेणी की नियुक्ति दी जायेगी।

हालाकि सरकार और शिक्षक संगठनो मे ंइस बात को लेकर मतभेद दिखाई दे रहे है िकइस दौरान कितने शिक्षकों की मौत हुयी है। इस मतभेद को दूर करने के लिए योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार मृत शिक्षकों और उनके परिजनेा के प्रति पूरी सहानुभूति तथा संवेदनशीलता रखती है उनके हितो को किसी भी तरह प्रभावित नही होने दिया जायेगा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: