बलरामपुर। जिले से एक बेहद ही दर्दनाक हादसे की जानकारी आ रही है। बताया जा रहा है कि खेत से जानवरो को भगाने गये दो सगे भाई नींद आने के कारण पास से ही गुजर रहे रेलवे ट्ैक पर सो गये जिससे आने वाली टे्न के चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी।
घटना थाना क्षेत्र गैसडी के सोनपुर गांव की है। मिल रही जानकारी के अनुसार गांव के ही मिथलेश पाल और सर्वेैश पाल क्रमशः 26 और 19 वर्ष पुत्र रामविलास पाल रविवार की रात अपने खेतों से छुटटा जानवरो को भगाने गये थे। थके होने के कारण देर रात दोनों को पास ही गुजर रहे रेलवे लाइन पर बैठ गये। थोडी देर बाद दोनों को ही नींद आ गयी और वे लाइन पर ही सो गये।
मृत बेटो के पिता के मुताबिक इसी बीच बढनी से आ रही ट्ेन ने दोनों को कुूचल दिया और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलने पर तुलसीपुर पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव को अपने कब्जे म ेंले लिया और उन्हंे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दो सगे भाईयों की इस तरह मौत से जहा परिवार में कोहराम छाया हुआ है वही पूरा गांव शोक मग्न है।