अज़ब ग़ज़ब उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य

गर्भ में ही कैसे कोरोना पाजिटिव हो गयी नवजात बच्ची, मां की रिपोर्ट रही निगेटिव

Written by Vaarta Desk

वाराणसी। कोरोना की महामारी में एक से एक चैकाने वाले मामले सामने आ रहे है, कही वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों को उनके पूराने रोगों से मुक्ति मिल रही है तो कही कोरोना वैक्सीन लेने के बाद लोगों की मौत के साथ उन्हें नयी बीमारियां जकड रही है। कुूछ इसी तरह का एक अनोखा मामला जिले से सामने आया है जिसमें एक नवजात बच्ची को कोरोना पाजिटिव बताया गया हैं खास बात तो यह है कि बच्ची की मां की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आयी है।

प्रकरण मूलतः जनपद चंदौली की निवासी 26 वर्षीय सुप्रीया प्रजापति का है जो फिलहाल वाराणसी के कैंट क्षेत्र मे ंरहती है सुप्रीया को प्रजनन के लिए उनके परिजनों ने बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहंा उनका कोरोना टेस्ट किया गया। उनके आरटीपीसीआर टेस्ट में उन्हंे निगेटिव बताया गया। विगत 24 मई को उनके इस टेस्ट के बाद 25 मई को संुप्रीया ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।

कोरोना नियमों के अनुसार जब बच्ची का कोरोन टेस्ट कराया गया तो उसकी रिपोर्ट हैरान करने वाली थी। बच्ची का रिपार्ट पाजिटिव आया।
अपने आप मे ंहैरान करने वाले इस मामले में सुप्रिया का कहना है कि न तो वह ही कभी कोरेाना पाजिटिव रही और न ही उसके परिजन लेकिन न जाने क्यों बच्ची कोरोना पाजिटिव निकल गयी।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: