सीतापुर। अपनी बुआ के तिलक समारोह सम्पन्न कराने के लिए आये सात वर्षीय मासूम की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया। दूसरे दिन खून से लथपथ मिला शव लेकिन हत्या के कारणों को लेकर बना हुआ है असमंजस
घटना बुधवार की है जब बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र के निवासिनी एक यूवती की शादी के लिए तिलक समारोह सीतापुर के भैसी मजरा राजपुर में आयोजित था। तिलक समारोह सम्पन्न कराने के लिए युवती का भतीजा सात वर्षीय आदित्य पुत्र श्यामपाल भी अपने परिजनों के साथ आया था। बताया जा रहा है तिलक समारोह की तैयारियों के बीच ही आदित्य कही गायब हो गया। जिसकी काफी खोजबीन की गयी लेकिन वह कही नही मिला। गुरूवार की सुबह जब गांव की महिलाये नित्यक्रिया के लिए खेतो की ओर गयी तो उन्हें एक बालक का शव खेत में पडा दिखाइ्र दिया।
प्रिजनों की मिली सूचना पर जब वह वहां पहुचें तो शव आदित्य का निकला, आदित्य की गला रेत कर हत्या की गयी थी। जानकारी पर पहची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया। लेकिन न तो परिजन ओर न ही रिश्तेदारों से किसी तरह की जानकारी मिलने के बाद हत्या के कारणो को न समझने के बाद पुलिस ने हत्या के कारणो के सभी पहलुओं को जांचने का निर्णय लिया है। पुलिस के लिए यह बात पहेली बनी हुयी है कि बारबंकी निवासी बालक की हत्या सीतापुर मे क्यों की गयी।