डीएम ने सीएचसी बेलसर तथा पीएचसी राम नगर तरहर का किया औचक निरीक्षण
गोण्डा ! स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक स्तर पर सुधार को लेकर डीएम मार्कण्डेय शाही का औचक निरीक्षण और कार्यवााहियों का दौर लगातार जारी है। शुक्रवार को डीएम श्री शाही ने पीएचसी राम नगर तरहर तथा सीएचसी बेलसर का औचक निरीक्षण किया।
शुक्रवार को हो रही बारिश के बीच डीएम मार्कण्डेय स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत देखने के लिए सुबह लगभग साढे़ दस बजे झंझरी ब्लाक अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राम नगर तरहर पहुंच गए। मौके पर चीफ फार्मासिस्ट बृजेश कुमार सिंह मौजूद मिले। उपस्थिति चेक करने पर पाया गया कि वहां पर तैनात तीनों स्टाफ उपस्थित हैं।
सीएचसी अधीक्षक काजीदेवर डा0 एस0एन0 सिंह द्वारा डीएम को अवगत कराया गया कि पीएचसी पर मेडिकल अफसर की तैनाती नितान्त आवश्यक है। डीएम ने निर्देशित किया कि पीएचसी अरबन में तैनात डा0 फारूख सगीर को पीएचसी अरबन से हटाकर तत्काल पीएचसी राम नगर तरहर में तैनात किया जाय। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित बीडीओ झंझरी/ उपजिलाधिकारी वीर बहादुर को निर्देश दिए कि अस्पताल की बाउन्ड्री की पेन्टिंग, अस्पताल का सुन्दरीकरण, तथा टाइल लगवाने के साथ ही अन्य जरूरी चीजें दुरूस्त कराकर रिपोर्ट दें।
पीएचसी राम नगर तरहर का निरीक्षण करने के बाद डीएम सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलसर पहुंचे। वहां पर सीएचसी अधीक्षक उपस्थित मिले। उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण करने पर मेडिकल अफसर डा0 आशुतोष गुप्ता, बीएचडब्लू अरविन्द श्रीवास्तव, हेल्थ सुपरवाइजर उमाशंकर दूबे, सीएचओ ज्योति गुप्ता व प्रिया सोनी, कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ मिश्रा, अमित कुमार पाण्डेय आरोग्य मित्र तथा एमसीएस आॅपरेटर विद्याधर द्विवेदी गैर हाजिर मिले। डीएम ने अनुपिस्थत सभी कर्मियों का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश सीएमओ को दिए हैं।
इसके बाद डीएम ने वेक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया तो ज्ञात हुआ कि शुक्रवार के लक्ष्य 240 के सापेक्ष निरीक्षण के समय तक 115 लोगों को कोविड का टीका लग चुका था। डीएम ने सख्त निर्देश दिए कि रोजाना निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करेे। 45प्लस के लोगों का कम वैक्सीनेशन पाए जाने डीएम ने सीएचसी अधीक्षक को फटकार लगाते हुए तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा अस्पताल परिसर व कक्षों कोे मरम्मत कराकर परिसर को साफ-सुथरा व सुन्दर बनवाए जाने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी तथा सीएचसी अधीक्षक को दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाय और ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगवाने का कार्य कराया जाए।
निरीक्षणों के दौरान प्रभारी बीडीओ झंझरी वीर बहादुर यादव, बीडीओ बेलसर सदानन्द चाौधरी, सीएचसी अधीक्षक काजीेदेवर व बेलसर, ओएसडी शिवराज शुक्ला व अन्य उपस्थित रहे।
photo’s from Group