108 एम्बुलेंस की टीम ने कर्तव्य के साथ दिखाई तत्परता
गोण्डा । रात्रि करीब 10 बजे एम्बुलेंस108 के द्वारा एक 48 वर्षीय गंभीर रूप से घायल युवक को समय से अस्पताल पहुंचाने के वजह से युवक की जान बच गयी।जिसकी चर्चा क्षेत्र में बनी हुई है।
जानकारी के अनुशार शुक्रवार रात्रि लगभग 10 बजे फॉरबिसगंज से एक कॉल आती है कि किसी ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया है, युवक की हालत बेहद नाजुक है। उसके सर व पीठ पर गंभीर चोटें हैं। जैसे ही यह सूचना एम्बुलेंस वाहन संख्या up 32 eg 2066 को प्राप्त हुई वह 10 मिनट में घटना स्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल विजय कुमार पुत्र रमापति को पहले फर्स्टएड दिया फिर जिला अस्पताल में घायल को भर्ती करा दिया
जहां समय से अस्पताल पहुंच जाने के कारण युवक की जान बच गयी
डॉक्टरों के अनुशार अब घायल युवक खतरे से बाहर है।
फॉरबिसगंज में 108 एम्बुलेंस की इस रैपिड सेवा की चर्चा जोरों पर है। जानकारी करने पर पता चला है कि इस वहां पर एम टी रहमत अली व पायलट मोहम्मद राशिद थे। जिन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए ततपरता के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर समय से युवक को अस्पताल पहुंचा कर उसकी जान बचाने में एक फरिश्तो की तरह भूमिका निभाई।
फॉरबिसगंज के लोग दोनों की तारीफ करते हुए चर्चाएं कर रहे हैं,साथ ही इस सेवा को लेकर जो नकारात्मक सोच लोगो मे बन रही थी उसे भी खारिज करते हुए इस सेवा के महत्व को बखान कर रहे है।