गोण्डा । वैश्विक महामारी के इस दौर में आर्ट ऑफ लिविंग परिवार सम्पूर्ण देश में जनहित में संलग्न है। एक ओर जहाँ आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री रविशंकर अपने योग और ध्यान के कार्यक्रमों के माध्यम से इस संकट की घड़ी मे सभी को निरोग रहने, तनाव मुक्त रहने के प्रबोधन मे लगे हुए हैं वहीं दूसरी ओर आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के सदस्य सेवा कार्य के माध्यम से सामान्य जन की मदद कर रहे हैं।
इसी क्रम में शनिवार को आर्ट ऑफ लिविंग परिवार की गोंडा इकाई ने जरुरतमंदों के लिये प्रशासन को पांच ऑक्सीजन कनसंट्रेटर सौपें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर एस केसरी ने इनको प्राप्त किया। ये कनसंट्रेटर ऐसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को पहुंचाये जाएँगे जो प्रशासन द्वारा कोविड मरीजों के लिये चिन्हित किये गए हैं, जहाँ इनकी महती आवश्यकता है।
कार्य का प्रायोजन विश्व प्रसिद्ध संस्था इंटरनेशनल एसोसिएशन फ़ोर ह्यूमन वेल्यूज के तत्वावधान में औटोमेशन एनीवेयर नामक कंपनी ने किया। इस अवसर पर डा रंजन शर्मा, प्रदीप पाठक, अनिल मित्तल, रवि मोदी, एम पी सिंह, के पी सिंह, डा आलोक अग्रवाल, प्रबल भाटिया, राजेश मिश्र, दीनदयाल आदि उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.