कैरियर/जॉब

उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोेग ने निकाली 3620 पदों पर भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

लखनउ। विभिन्न चिकित्सीय पदों पर भर्ती के लिए उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इन पदो ंके लिए विगत 28 मई से आवेदन लेने भी शुरू कर दी गयी है। बताया जाता है इन पदो के लिए दिया जाने वाला वेतनमान दो लाख आठ हजार सात सौ रूप्ये तक का होगा।

आयोग ने रिक्त पदो ंके विवरण मे बताया है कि बालरोग विशेषज्ञ के 600 पद, स्त्री रोग विशेषज्ञ के 590, एनेस्थेटिस्ट के 590, जनरल सर्जन के 590, नेत्र रोग विशेषज्ञ के 75, हडडी रोग विशेषज्ञ के 75, कान नाक गला विषेशज्ञ के 75, त्वचा रोग विषेशज्ञ के 75, मनोरोग विषेशज्ञ के 75, रेडियोलाजिस्ट के 75, पैथालोजिस्ट के 75, फोरेसिंक विशेषज्ञ के 75, पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट के 30 तथा मोइक्रोबायोलाजिस्ट के 30 पद रिक्त हैं।

इन पदो के लिए आवेदन विगत 28 मई से आरम्भ हो चुके हैं तथा इनकी अतिंम तिथि तथा आवेदन शुल्क जमा करने की अतिंम तिथि आगामी 25 जून निर्धारित की गयी है। इन पदो पर आवेदन के लिए शुल्क सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 105 रूप्ये तथा आरक्षित वर्ग के लिए 25 रूप्ये निर्धारित की गयी है।

आवेदको ंकी आयूसीमा के बारे मे बताया गया है कि उनकी आयु 1 जूलाई 2021 को न्युनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आवेदन से सम्बधिंत विषय में स्नातक होना अनिवार्य होगा। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। वेतन न्युनतम 67700 तथा अधिकतम 208700 रूप्ये निर्धारित किया गया है।

आवेदन तथा उससे सम्बधित सभी जानकारियों के लिए आयोग की अधिकृत वेबसाइट uppsc.up.nic.in का अवलोकन करना होगा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: