लखनउ। हाईस्कूल की परीक्षा को रदद करने तथा छात्रो को प्रमोट किये जाने तथा इन्टर की परीक्षा जूलाई माह के दूसरे सप्ताह मे ंकराने का निर्णय सरकार ने ले लिया है। इस बावत जानकारी आज प्रदेश के उपमुख्यमत्रंी दिनेश शर्मा ने दी।
पिछले काफी समय स ेचल रही अटकलो ंपर विराम लगाते हुए आज प्रदेश सरकार ने हाई स्कूल की परीक्षाओ ंको रदद करने का निर्णय ले लिया है। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि परीक्षाओें से सम्बधित विस्तृत समय सारिणी जल्द ही जारी कर दी जायेगी। श्री शर्मा ने यह भी बताया कि इस वर्ष के इन्टर की परीक्षा पूर्व की तरह 15 कार्य दिवसों में सम्पन्न करा दी जायेगी। इतना ही नही प्रश्नपत्र की अवधि को मात्र डेढ घंटे का ही रखा जायेगा। उन्हें इस बात की स्वतंत्रता होगी के वे प्रश्नपत्र में दिये गये 10 सवालो मे ंसे किसी तीन प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं।
उन्होेने बताया कि कोरोना महामारी के इस दौर में परीक्षा का निर्णय लेने के साथ इस बात के भी प्रयास किये जायेगें कि प्रत्येक बच्चे के बीच सोषल डिस्टेस्ंिग बनी रहे इसलिए केन्द्रों की संख्या में प्रर्याप्त वृद्वि की जा रही है