प्रताणित जेठ ने की चाकू से गला रेत कर हत्या
डायल 112 में तैनात सिपाही पर भी लगा है हत्या मे ंसहयोग का आरोप
फरूखाबाद। दूसरे की जमीन को हडपने की चाहत किस तरह किसी की मौत की वजह बन सकती है इसकी बानगी देखनी हो तो फरूखाबाद में घटी इस घटना पर गौर करना चाहिए जहां अपने बुरी तरह से प्रताणित जेठ ने अपने भाई की पत्नी को चाकू से गला रेल कर मौत के घाट उतार दिया।
घटना विगत शुक्रवार की है। पुलिस गिरफत मंें आये मृतका के जेठ ने जिले के फतेहगढ कोतवाली अन्र्तगत गावं राजा का नगला निवासी अजु यादव की हत्या की बात को कबूल करते हुए जो कहानी बतायी उसे सुनकर एक बार तो अंजू यादव की हत्या का किसी को भी शोक नही होगा। जेठ राकेश यादव उर्फ दुर्गपाल यादव ने बताया कि अंजू उसकी दो बीधा जमीन केा हडपना चाहती थी जिसके लिए वह उसे बार बार प्रताणित भी करती थी। राकेश ने बताया िकवह उससे इतना प्रताणित हो चुका था कि उसने घर जाना छोड दिया था, वह खेत पर ही सोता था।
राकेश ने बताया कि उसकी शादी नही हुयी है, भाइयों मेें बटंवारा हो चुका था, उसके हिस्से की दो बीघा जमीन को भी अंजू अपने नाम कराना चाहती थी। इसी मामले को लेकर एक वर्ष पूर्व मारपीट भी हो चुकी थी। मारपीट के बाद से वह लगातार उसके विरूद्व पुलिस में छेडछाड, मारपीट, गालीगलौज के झूठे आरोप लगाकर शिकायत करती रहती थी। राकेश ने बताया कि अजंू उसे ही नही बल्कि जो भी मेरा किसी भी प्रकार से सहयोग करता था उस पर भी वह ऐसे ही आरोप लगा देती थी।
मिल रही जानकारी के मुताबिक राकेश शुक्रवार को अपने खेत पर था उसके पास तरबूज और चाकू रखा हुआ था। थोडी देर बात अंजू वहां से गुजरी, उसने राकेश केा देखते ही गाली देना शुरू कर दिया। बार बार के इस तमाशे से बुरी तरह गुस्साये राकेश ने चाकू से अंजू पर वार कर दिया। लगातार किये गये वार से अंजू का सिर धड से अलग हो गया। राकेश ने बताया िकवह पुलिस के पास हाजिर होने जा रही रहा था कि पुलिस ने उसे गिरफतार कर लिया।
वही पुलिस ने इस मामले मे अंजू के पति रामपाल यादव की तहरीर पर राकेश, सोनपाल, डायल 112 मेें तैनात सिपाही संजय, विक्की, पिन्टू के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।