उत्तर प्रदेश राजनीति

तो क्या प्रदेश मे ंबसपा हो जायेगी समाप्त, लालजी वर्मा तथा रामअचल राजभर के निष्कासन के बाद लगाये जा रहे कयास

19 विधायकों वाली बसपा के पास अब हैं मात्र सात विधायक

लखनउ। वर्ष 2017 में हुए विधानसभा निर्वाचन के बाद 19 विधायको वाली पार्टी बहुजन समाज पार्टी के पास इस समय मात्र सात विधायक ही बचे है। ज्ञात हो कि गुरूवार केा बसपा सुप्रीमों मायावती ने पार्टी विरोधी गतिविधियो के चलते पार्टी के वरिष्ठ नेता रामअचल राजभर तथा लालजी वर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इन दोनों ंवरिष्ठ नेताओ के पार्टी से निकाले जाने के बाद प्रदेश के राजनैतिक गलियारों मे इस बात की चर्चा जोरो पर है कि क्या प्रदेश मे बसपा समाप्ति की ओर बढ रही है।

ज्ञात हो कि वर्ष 2017 में 19 विधायको वाली पार्टी बसपा का एक विधायक उस समय कम हो गया था जब अम्बेडकर उपचुनाव में प्रत्याशी हार गया था। इस तरह उनके विधायकों की संख्या 18 हो गयी। पार्टी विरोधी गतिविधियो का आरोप लगाकर बीते चार वर्षो में पार्टी ने असलम राइनी, असलम अली, मुजतबा सिद्वीकी, हाकिम लाल विन्द, हरगोविन्द भार्गव, सुषमा पटेल, बन्दना सिंह, अनिल सिंह, रामवीर उपाध्याय सहित कुल 9 विधायकेां को पार्टी से निष्काषित किया जिसके बाद उसके पास 9 विधायक बचे थे, गुरूवार केा लालजी वर्मा तथा रामअचल राजभर के निश्कासन के बाद यह संख्या अब मात्र सात रह गयी है।

ब्ताते चलें कि जो सात विधायक बहुजन समाज पार्टी के पास बचे हे। वह है शाह आलम उर्फ गुडडू जमाली, सुखदेव राजभर, श्याम सुन्दर वर्मा, उमाशंकर सिंह, मुख्तार अंसारी, विनय शकर तिवारी, और आजाद अरिदर्मन। उधर एक दिन पूर्व निष्कासित किेय गये रामअचल राजभर का कहना है कि उन्हें इस निष्कासन की कोई जानकारी नही है। इसलिए इस बात का कयास लगाया जाना िकवह किस पार्टी मे ंजा रहे है बेमतब है वह बसपा मे हैं और वही रहेगें कही ओर जाने का कोई सवाल ही नही उठता

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: