मथुरा ! बैंड-बाजों की धुनों पर नाचते बराती। मंडप के नीचे विवाह वेदी पर मंत्रोच्चारण के बीच एक साथ अग्नि के सात फेरे लेते वर-वधु। अवसर था शहर के भरतपुर रोड स्थित नेवी रिसोर्ट पर स्वर्णकार समाज का आयोजित सामूहिक विवाह समारोह का। इस शादी समारोह में 21 जोड़ों के हाथ पीले हुए। विदाई की बेला आई तो परिजनों की आंखें नम हो गईं। सभी ने रुंधे हुए गले से बेटियों को विदा किया। वर-वधु पक्ष के परिजनों और मेहमानों ने नवदम्पतियों को उपहार भेंट किए।
अखिल भारतीय माहौर क्षत्रिय स्वर्णकार महासभा द्वारा आयोजित स्वजातीय कन्याओं के निशुल्क विवाह समारोह में 21 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अम्बरीष जी के चित्र पर मुख्य अतिथि डीआइजी आगरा लव कुमार, सुधीर कुमार वर्मा एम ड़ी बिजली विभाग, अधीक्षण अभियंता पुरातत्व विभाग आगरा बसन्त कुमार स्वर्णकार व राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव शंकर वर्मा ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर डीआइजी आगरां लवकुमार ने कहा कि सामूहिक विवाह मात्र एक विवाह का आयोजन भर नही है अपितु इसके प्रभाव व समाजहित में लाभ बड़े दूरगामी हैं।किसी कमजोर,जरुरतमंद या असहाय परिवार की कन्या का विवाह कराने से बढ़कर कोई अन्य पुनीत कार्य नही है।
एम डी एस के वर्मा ने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन से केवल स्वयं का धन ही नही बचता,देश की सम्पदा के साथ व्यर्थ श्रम और बहुत सारी परेशानियों से भी छुटकारा मिल जाता है ।यह सब श्रम पूरा समाज मिलकर कर लेता है।
कार्यक्रम में
राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव शंकर वर्मा एस ई आगरा अनूप कुमार ,यू सी वर्मा,श्रवण कुमार वर्मा,सुजीत वर्मा,अशोक कुमार वर्मा, डाँ देवेंद्र वर्मा,ओमप्रकाश जौहरी,भूपेंद्र कुमार,उमेश सोनी, डाँ शैलेंद्र सोनी,रामदास वर्मा दिल्ली वाले,राजेंद्र वर्मा,संजय वर्मा,राजीव् जोहरी,पंकज स्वर्णकार ,मुकेश वर्मा,भगवती वर्मा,सोनल वर्मा,नारायण दास वर्मा,बॉबी वर्मा,एकता सोनी,दीपक वर्मा,नवीन सोनी,अनिल वर्मा, आदि सहित सोनी युवा मित्र मंडल,सोनी ओमप्रकाश वर्मा,समाज युवा समिति,सोनी समाज सेवा समिति आदि के पदाधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में करीब 5 हजार लोगों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम अध्यक्षता रामसिंह सर्राफ व
संचालन श्रवण कुमार वर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार राष्ट्रीय प्रवक्ता सुजीत वर्मा ने किया।