अज़ब ग़ज़ब तमिलनाडु स्वास्थ्य

यहां मिल रहे वैक्सीन लगवाने पर बडे बडे उपहार, सोने के सिक्के, स्कूटी तथा मिल सकता है वाशिंग मशीन भी

Written by Vaarta Desk

एनजीओ कर रही है वैक्सीन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ईनामों की घोषणा

चेन्नई (तमिलनाडु)। कोरोना की दूसरी लहर मे ंसबसे प्र्र्र्र्रभावित राज्यो मे ंसे एक तमिलनाडु मंेे लोगो को कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूक करने के साथ साथ उनकों वैक्सीन लगवाने पर सामाजिक संस्था कई उपहारो को भी प्रदान कर रही हेै। हालाकिं वैक्सीन को लेकर कई तरह के भ्रम देश के सभी हिस्सों मे लोगों में देखी जा रही है। लोगों के भ्रम को दूर करने के लिए ही एनजीओ ने इस तरीके को अपनाया है।

मिल रही जानकारी के अनुसार तमिलनाडु के कोवलम मंें अपने प्रयासों को अमली जामा पहना रही इस एनजीओं का नाम चिराग, एसटीएस फाउडेशन तथा सीएन रामदार ट्स्ट हैं। बताया जाता है कि चिराग सस्था न्यूयार्क के संका्रमक रोग विषेषज्ञ डा0 राजीव फर्नाडो की है तथा सीएन रामदास ट्स्ट को डान बास्कों स्कुल के 1992 बैच के पूर्व छात्र चला रहे है। संस्था लोगों को वैक्सीन लगवाने पर पहले एक एक प्लेट बिरयानी तथा मोबाइल का रिचार्ज दे रही है। इसके साथ ही सस्था साप्ताहिक लकी ड्ा भी निकालती है जिसमें जीतने वालों को सोने के सिक्के, वाशिंग मशीन, स्कूटी तथा मिक्सर ग्राइन्डर तक लोगों को मिल सकते है।

यहां यह भी बताना आवश्यक है कि एनजीओ द्वारा इस वैक्सीन लगवाने का जिम्मा उठाने से पहले इस क्षेत्र मे ंवैक्सीनेशन की रफतार बहुत ही सुस्त थी, यहां के केन्द्रों पर मात्र पचास से लेकर साठ लोग ही वैक्सीनेशन के लिए पहुचतें थे परन्तु जब से एनजीओ ने जिम्मा संभाला है एक ही सप्ताह में छह सोै से भी अधिक लोग वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं तथा साढे सात सौ से भी अधिक लोगो ने अग्रिम बुकिंग करा रखी है।

क्षेत्र के लोगांें का कहना है कि एनजीओ के आने से पहले हम लोग वैक्सीन के फायदे और नुकसान को लेकर भ्रम र्की िस्थति में थे लेकिन एनजीओ ने उनके इस भ्रम को दूर करने के साथ साथ उन्हें उपहार देकर वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित भी किया है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: