बलरामपुर। उत्तरप्रदेश के जिले बलरामपुर से एक बडी ही दर्दनाक घटना सामने आ रही है। बताया जाता है यहा एक स्कूल की छत के पास से गुंजर रही हाइटेंशन तार की चपेट मे आने से दो बच्चों की झुलस कर मौत हो गयी है। बच्चे स्कूल की छत पर खेल रहे थे।
घटना रविवार की शाम की है जब जिले के गौरा चैराहा थाना क्षेत्र के ग्राम जमुवरिया के एक स्कुूल की छत पर 12 वर्षीय फिरोज तथा 13 वर्षीय इदुजमा खेलते खेलते पहुचं गये। प्राइमरी स्कुल की छत के पास से ही 11000 का हाइटेंशन तार गया हुआ था। बच्चे जैसे ही तार के पास पहुचें वह झुलसने लगे और थोडी देर मे ही मौत के आगोश मे समा गये।
बच्चों को तार से झुलसता देख ग्रामीणों मे भगदड मच गयी लेकिन कोई कुछ कर नही पाया और बच्चे मौत की नींद सो गये, बाद मे किसी तरह शव को ग्रामीणेों सहित परिजनों ने छत से उतारा और प्रशासन को सूचना दी।