सविंदा पर काम करते थे आरोपी बिजली कर्मचारी और पीडित
लालगंज। यहां के रेल कोच फैक्टरी में बनाये गये कोविड अस्पताल में एक चैकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जाता है यहां पर कार्यरत एक महिला स्वास्थ्य कर्मी से यही पर काम करने वाले एक बिजली मैकेनिक ने दुष्कर्म का प्रयास किया हेै। पीडित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को अपनी गिरफत म ेले लिया है।
ज्ञात हो कि महामारी कोरोना काल में लालगजं स्थित रेल कोच फैक्टरी में अस्थायी रूप् से एक कोराना अस्पताल की स्थापना की गयी है। सोमवार को इस अस्पताल मे उस समय हडकंप मच गया जब अस्पताल मे इस बात की सूचना फैली की एक महिला कर्मचारी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया है। ये प्रयास करने वाला अस्पताल में ही कार्यरत एक बिजली कर्मचारी है। घटना की सूचना से पूरे स्वास्थ्य विभाग में सन्नाटा फैला हुआ है।
घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिस पर पहुची पुलिस ने पीडित महिला कर्मचारी की तहरीर पर दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी बिजली कर्मचारी को गिरफतार कर लिया हैं। मामले पर जानकारी देते हुए एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि आरोपी और पीडित दोनों अस्पताल में सविंदा पर काम करते है। पीडित कम्प्यूटर आपरेटर तो आरोपी बिजली मैकेनिक है। आरोपी को मामला दर्ज कर गिरफतार कर लिया गया है। आरोपों की जाचं की जा रही है जैसे तथ्य सामने आयेगें उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।