एक माह पूर्व ही बनाये माली के हलीमा द्वारा नौ बच्चों के जन्म के रिकार्ड को किया घ्वस्त
दक्षिण अफ्रीका। माली की एक महिला द्वारा पिछले माह ही एक साथ नौ बच्चों को जन्म देने का रिकार्ड पिछले दिनों प्रिटोरिया की एक महिला ने एक साथ दस बच्चों को जन्म देकर तोड दिया है। हालाकि इस दावे को अभी तक किसी प्रमाणिक संस्था ने प्रमाणित नही किया है।
ज्ञात हो कि अभी एक माह पूर्व ही माली की एक महिला हलीमा ने एक साथ नौ बच्चो को जन्म दिया था और विगत सात जून को प्रिटोरिया की 37 वर्षीय महिला गोसियामे थमारा सिथोल ने एक साथ दस बच्चों को जन्म दे हलीमा के रिकार्ड को घ्वस्त कर दिया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार इस तरह का यह मामला अभी तक का अजूबा है। यहां यह भी बताना आवश्यक है कि सिथोल के पहले से ही जूडवे बच्चें है। सिथोल का मामला इस मामले मे ंभी आश्चर्य जनक है कि इसने विज्ञान को भी एक तरह से धोखा दे दिया है क्योकिं डाक्टरो का मानना था कि सिथोल छह बच्चो को जन्म देने वाली है लेकिन जन्म के समय उसने दस बच्चो को जन्म दिया।
विगत सात जून को प्रिटोरिया के एक अस्पताल मे यह अनोखा कारनामा करने वाली सिथोल ने सात लडकों तथा तीन लडकियो ंको जन्म दिया है। मामले पर थिमोर का कहना है कि उसने इन बच्चो के लिए गर्भधारण सामान्य तरीके से ही किया था। लेकिन बच्चों का जन्म उनके लिए काफी कश्टकारी रहा है गर्भ के पूरे समय उन्हें पैरा मे ंदर्द तथा हार्ट बर्न का काफी सामना करना पडा है।
यहां यह भी बताना आवश्यक है कि गोसियामे ंथमारा के दस बच्चो के जन्म देने के दावे का किसी भी प्रमाणिक सस्था ने समर्थन नही किया है। लेकिन अगर थमारा का यह दावा सत्य साबित होता है तो हलीमा के रिकार्ड को घ्वस्त करते हुए थमारा का यह रिकार्ड मान्य हो जायेगा। खास बात तो यह है कि थमारा के सभी बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ है लेकिन उन्हें सुरक्षा के दृष्टिकोण से अभी कुछ महीने इन्क्यूबेटर मे ंरखा जा रहा है।
You must be logged in to post a comment.